विराट कोहली ने जड़ा 26वां टेस्ट शतक, कई रिकॉर्ड ध्वस्त
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में बेहतरीन शतक जड़ दिया है। यह उनके टेस्ट करियर का 26वां शतक है। भारतीय कप्तान ने ये उपलब्ध हासिल करने के लिए महज 81 टेस्ट ही खेले हैं।
इसके साथ ही विराट कोहली खेल के इस सबसे लंबे प्रारूप में 26 शतक जड़ने वाले दुनिया के कुल 21वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली से पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर कर चुके हैं।
इस साल का पहला शतक-
कप्तान विराट कोहली का इस साल का यह पहला शतक है। इसके अलावा पिछली दस टेस्ट पारियों में भी उनका यह पहला शतक है। इतना ही नहीं विराट कोहली बतौर कप्तान 19 टेस्ट शतक लगाकर इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंच गए हैं।
पोंटिंग ने भी बतौर टेस्ट कप्तान 19 शतक लगाए थे। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ शीर्ष पर काबिज हैं। उन्होंने बतौर कप्तान 25 टेस्ट शतक जड़े हैं। उनके बाद पोंटिंग और कोहली का नंबर आता है।
यह भी पढ़ें: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, मुरलीधरन के सबसे बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
यह भी पढ़ें: धोनी से ज़्यादा मैच जिताकर भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने कोहली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)