कैप्टन कूल भी करते हैं उबर कैब का इस्तेमाल
एप पर टैक्सी बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को भारत में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उबर इंडिया का कोहली के साथ गठजोड़ बाजार में 2018 में ब्रांड आधारित हस्तक्षेप की नींव रखेगा।
कोहली ना सिर्फ उबर ब्रांड का चेहरा होंगे बल्कि वह नवोन्मेषी विपणन और ग्राहक अनुभव पहलों में भी कंपनी की ओर से सक्रिय भागीदारी करेंगे। कंपनी ने दोनों के बीच समझौते की वित्तीय जानकारियां साझा नहीं की हैं।
उबर के साथ जुड़कर उत्साहित विराट
यह पहली बार है जब कंपनी ने एशिया प्रशांत क्षेत्र में ब्रांड एंबेसडर बनाया है। पिछले महीने कंपनी ने फुटबाल खिलाड़ी मोहम्मद सलाह को मिस्र में अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया था। गौरतलब है कि उबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) दारा खोस्रोवशाही हाल में ही भारत दौरे पर आए थे।
Looking forward to a successful innings with @Uber_India. Stoked to #TakeABackseat and here's why! #UberIndia pic.twitter.com/fLwCz5eJ25
— Virat Kohli (@imVkohli) March 9, 2018
उबर के साथ जुड़ने पर भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘बतौर क्रिकेटर मैं बहुत सी यात्राएं करता हूं। मैं व्यक्तिगत तौर पर भी घूमना पसंद करता हूं और मैं उबर को बुकिंग में वरियता देता हूं। कंपनी किस तरह से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है ये देखना दिलचस्प है। मैं उबर के साथ जुड़कर उत्साहित हूं।’
Also Read : … तो यहां भी हुआ 5 हजार करोड़ का घोटाला
उबर के सीईओ ने पीएम मोदी को बताया पसंदीदा उद्यमी
बता दें कि दारा खोस्त्रोवशाही उबर से सीईओ बनने के बाद पहली बार भारत आए थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पसंदीदा उद्यमी करार दिया। उन्होंने कहा कि वह मोदी के उद्यम कौशल तथा देश में प्रगतिशील आर्थिक सुधारों के प्रति प्रतिबद्धता को पसंद करते हैं।
Stepping up to bat for Uber, he's here to #TakeABackseat only to drive billions forward! Say hello to our newest partner @ImVkohli pic.twitter.com/8uxgk1MnU6
— Uber India (@Uber_India) March 9, 2018
उबर ने एक बयान में कहा, ‘खोस्रोवशाही ने मोदी के साथ नयी पीढ़ी के सूक्ष्म उद्यमियों के लिए आर्थिक अवसर सृजित करने और भारत को 2025 तक पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करने के तरीके के बारे में भी चर्चा की।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)