‘दी बनारस क्लब’ में महिला का वीडियो बनाकर किया वायरल

राजपत्रित अधिकारी अमितांशु पाठक ने किया वीडियो वायरल

0

वाराणसी।‘दी बनारस क्लब’ एक बार फिर चर्चाओं में है एक महिला का जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने क्लब के पदाधिकारियों से इस बात की शिकायत की महिला की शिकायत पर ‘दी बनारस क्लब’ के अधिकारियों ने एक सदस्य को निलंबित कर दिया। कमिश्नर वाराणसी कौशलराज शर्मा के संज्ञान में आते ही 6 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। यह हरकत और कोई नहीं बल्कि मेंबर के तौर पर क्लब के एक राजपत्रित अधिकारी ने किया है। महिला की शिकायत पर क्लब में लगे CCTV  कैमरे जब खंगाले गए तो उसमें वीडियो बनाते हुए दिखे अधिकारी।

 

जिम करते समय बनाया गया वीडियो   

दी बनारस क्लब में वाराणसी के बड़े बिजनेसमैन और अधिकारियों की ही सदस्यता है। बीते दिनों अपने पति के साथ एक महिला दी बनारस क्लब में सुबह-सुबह एक्सरसाइज के लिए गई थी। क्लब में राजपत्रित अधिकारी अमितांशु पाठक भी जिम करने के लिए आते है महिला जब जिम कर रही थी कि उसी दौरान राजपत्रित अधिकारी अमितांशु पाठक ने वीडियो बनाकर वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया और उसपर आपत्तिजनक शब्द भी लिख दिया और वह वीडियो महिला के पति को दिखाया। जिसके बाद बिना देर किए ही महिला के पति ने इस बात की शिकायत क्लब के पदाधिकारियों से किया।क्लब के पदाधिकारियों ने सबसे पहले एक सदस्य को निलंबित कर दिया। निलंबन की कार्रवाई का नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया।

also read : ‘वेर्थर इफेक्ट’ हो सकती है कोटा में बढ़ती सुसाइड का कारण, जानें क्या है…..

कमिश्नर ने गठित की जांच टीम

दी बनारस क्लब की घटना के बाद कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने 6 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया है।इस जांच टीम में अलका माथुर, अनिल ओहरी, डॉ श्रुति आनंद, डॉ दीपक अग्रवाल,डॉ पीके जिंदल, डॉ रोहित कपूर शामिल हैं।जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट आने के बाद राजपत्रित अधिकारी अमितांशु पाठक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है।

also read : नफरत की आग में जले पाकिस्तान के चर्च, ‘धार्मिक हिंसा अभिव्यक्ति नहीं’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More