विनेश ने रेलवे की नौकरी छोड़ी, कांग्रेस में हुई शामिल…
हरियाणा: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कांग्रेस में शामिल होने से पहले भारतीय रेलवे की नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” में ट्वीट और रेलवे को लिखे एक पत्र के माध्यम से दी है. विनेश ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि रेलवे की सेवा जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. मैं रेलवे परिवार की हमेशा आभारी रहूंगी.
बजरंग संग विनेश आज कांग्रेस में हुई शामिल
बता दें कि पिछले कई दिनों से जारी चर्चा के बीच आज खबर मिल रही है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस की आधिकारिक तौर पर सदस्ता लेंगे. दोनों के हरियाणा से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं. इससे पहले विनेश फोगाट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने पहुंची और बजरंग के आने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में शामिल हुई.
राजनीति में क्या होगा ?..
अब सवाल यह उठ रहा है कि विनेश के राजनीति में आने से क्या होगा. तो बता दें कि विनेश के कांग्रेस में शामिल होने से कांग्रेस और हरियाणा की राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है. खाप पंचायतों और किसानों के साथ उनके मजबूत रिश्ते उन्हें चुनाव में बड़ा समर्थन दिला सकते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में विनेश फोगाट की भूमिका हरियाणा की सियासत में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है.
ALSO READ: सीएम की सहजता पर भावुक हुए शिक्षक मूलचंद..कहा-आजीवन नहीं भूलूंगा यह क्षण
विनेश का व्यक्तिगत फैसलाः साक्षी मालिक
बता दें कि विनेश के रेलवे की नौकरी से इस्तीफ़ा देने और कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर साक्षी मालिक ने कहा कि यह उनका निजी मामला है. मेरा मानना है कि हमें त्याग कर देना चाहिए. हमारे आंदोलन को गलत रूप नहीं लिया जाए. मैं तो महिलाओं के लिए खड़ी रहूंगी. मेरे पास भी ऑफर था लेकिन मैं रेसलिंग और महिलाओं के साथ खड़ी हूं.’
ALSO READ: एल्विश यादव ने पत्रकारों संग की बदसलूकी, कहा ”जाओ तुम लोग भूखे मर रहे हो ”
BJP नेता अनिल विज ने साधा विनेश पर निशाना
विनेश के कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती है, तो हमें क्या ऐतराज होगा. कांग्रेस पहले दिन से ही पहलवानों के बैक में थी और कांग्रेस के उकसाने पर ही वो आंदोलन चल रहा था, नहीं तो उसका फैसला भी हो जाता.