अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विनेश फोगाट के समर्थन में आये गांव के पहलवान

बीएचयू गेट पर छात्रों ने तो राजातालाब में पहलवानों ने किया विरोध प्रदर्शन

0

ओलंपिक में कुश्ती खेल में विनेश फोगाट को फाइनल में डिस्सक्वालीफाई करने के मामले को लेकर अब गांवों के पहलवान भी विरोध में आ गये हैं. विनेश फोगाट के समर्थन में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सिंहद्वार पर छात्रों ने प्रदर्शन किया तो राजातालाब तहसील क्षेत्र में पहलवानों ने विनेश फोगाट को बाहर किये जाने के मामले को गहरी साजिश का हिस्सा बताया और फोगाट को रजत पदक देने की मांग की.

Also Read: क्या है संविधान, कठपुतली से छात्रों ने समझा

बच्चों को खेल को प्रोत्साहित करने वाले राजातालाब तहसील क्षेत्र के महनाग गांव निवासी सूबेदार सिंह यादव और उनके अखाड़े के पहलवानों ने मांग की है कि विनेश फोगाट को रजत पदक दिया जाय और पूरे मामले की जांच कराई जानी चाहिए. यह मामला किसी गहरी साजिश का हिस्सा लगता है. सूबेदार सिंह यादव खेल और समाज सेवा के प्रति समर्पित हैं. सूबेदार सिंह ने कहाकि ओलंपिक खेल के कुश्ती में विनेश फोगाट को फाइनल में डिस्सक्वालीफाई करके बाहर कर दिया गया. यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा लगता है.

साजिश का हिस्सा है फोगाट को डिस्क्वालीफाई करना

सूबेदार सिंह का कहना है कि बनारस में गांव-गांव अखाड़ा चलता है जिसमें युवा अपना दमखम दिखाते हैं. विनेश फोगाट को डिस क्वालीफाई करने से बनारसी युवा पहलवान और खिलाड़ी चिंतत हैं. गौरतलब है कि सूबेदार सिंह यादव गुरु दलश्रृगार अखाड़ा के संस्थापक और संचालक हैं. अखाड़े के लिए उन्होंने अपना खेत बेच दिया और अब युवाओं को यहां पर प्रशिक्षित करते हैं. अखाड़े के पहलवानों और सूबेदार सिंह यादव ने प्रधानमंत्री से अपील की है कि उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से वार्ता कर मामले की जांच कराई जाय और खिलाड़ी विनेश फोगाट को सिल्वर पदक मिलना चाहिए.

Also Read: एनडीआरएफ ने जान जोखिम में डाल बचा ली शिव की सवारी ‘साड़ों‘ की जान

बीएचयू गेट पर छात्रों ने भी किया प्रदर्शन

गौरतलब है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्रों ने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल दिए जाने के समर्थन में बीएचयू गेट पर प्रदर्शन किया और फोगाट के समर्थन में नारे लगाए. छात्रों ने विनेश फोगाट की प्रतिभा और ओलंपिक में उनकी उपलब्धि का सम्मान करने के लिए इस प्रदर्शन का आयोजन किया था. छात्रों ने कहाकि विनेश फोगाट ने ओलंपिक में भारत का गौरव बढ़ाया है और हम उनकी उपलब्धि का सम्मान करते हैं, समाजवादी छात्र सभा के नेता आशुतोष सिंह ने कहा कि विनेश फोगाट सिल्वर मेडल दिया जाना जरूरी है, क्योंकि यह उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है. छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान सवाल उठाए कि अगर यूडब्ल्यूडब्ल्यू बिना गेम खेले रेस्टलर को गोल्ड मेडल दे सकता है तो सेकंड पोजीशन पर रहने वाले विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल क्यों नहीं दे सकता? विनेश फोगाट के समर्थन में नारे लिखी तख्तियां लिए छात्रों ने लोगों से फोगाट का समर्थन करने की अपील की.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More