भारतीय विदेश मंत्रालय की फर्स्ट सेक्रेटरी इमरान को जवाब, 1971 याद रखे पाक 

0

विदेश मंत्रालय की फर्स्ट सेक्रेटरी विदिशा मैत्रा ने भारत की ओर से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान करारा जवाब  दिया। मैत्रा ने कहा कि इमरान खान द्वारा परमाणु युद्ध की बातें करना स्टेट्समैनशिप नहीं दिखाता। एक इंसान जो कभी जेंटलमैन्स गेम क्रिकेट खेलता था, उन्होंने दुनिया के सामने नफरत भरा भाषण दिया। दुनिया में पाक अकेला देश है, जो आतंकियों को पनाह देता है।

मैत्री ने आगे कहा 

मैत्रा यहीं नहीं रुकी उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि पाक इस बात को स्वीकारता है कि वह 130 आतंकियों का पनाहगाह है। इनमें से 25 यूएन द्वारा घोषित आतंकी है। उन्होंने पाकिस्तानी पीएम को विश्व के सामने कटघरे में खड़ा करते हुए सवाल पूछा कि क्या पाकिस्तान बता सकता है कि क्यों वह अलकायदा और अन्य आतंकियों के लिए पेंशन देने की बात कहता है।

यह भी पढ़ें : भदोही : भारी बारिश से गिरा मकान पति-पत्नी की मौत, बेटी घायल

1971 याद रखे पाक 

आपको बताते चलें विदिशा मैत्रा ने वक्तव्य में आगे बोलते हुए कहा कि हम आपसे यही कहना चाहते हैं  कि आप इतिहास को याद रखें। आप न भूले कि 1971 में पाक ने किस तरह ईस्ट पाकिस्तान में अपने ही लोगों का नरसंहार किया था।

इमरान ने दिया था भड़काऊ भाषण 

गौरतलब है कि, पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत को लेकर भड़काऊ भाषण दिया था। उन्होंने कहा था कश्मीर के हालात देखकर दुनिया में मौजूद 130 करोड़ मुस्लिम चरमपंथी हो जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More