पहले मसाज का और अब लजीज खाने का वीडियो वायरल, BJP ने सत्येंद्र जैन को घेरा
दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खाना खाते नजर आ रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी फिर से हमलावर हो गई है. इससे पहले सत्येंद्र जैन का मसाज वाला वीडियो आया था. तिहाड़ जेल के सूत्रों से प्राप्त लेटेस्ट सीसीटीवी फुटेज में सत्येंद्र जैन को जेल में उचित भोजन मिलता दिख रहा है. हालांकि, उनके वकील राहुल मेहरा ने दावा किया था कि सत्येंद्र जैन को उचित भोजन नहीं मिल रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किये वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सत्येंद्र जैन की बैरक में आकर उन्हें खाना देता है और डस्टबिन उनके पास रख देता है. इसके बाद सत्येंद्र जैन लजीज खाने का आनंद लेते हैं. खाने की पैकिंग किसी होटल या रेस्टोरेंट की लग रही है. इसके अलावा, सीसीटीवी फुटेज में वो अलग-अलग ड्रेस में दिख रहे हैं, जिसका मतलब है कि उन्हें रोज ही उचित खाना मिल रहा है. एएनआई ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि जेल में सत्येंद्र जैन का वजन 8 किलो बढ़ गया है, जबकि उनके वकील राहुल मेहरा ने कहा था कि सत्येंद्र जैन का वजन 28 किलो घट गया है.
#WATCH | Latest CCTV footage sourced from Tihar jail sources show Delhi Minister Satyendar Jain getting proper food in the jail.
Tihar Jail sources said that Satyendar Jain has gained 8 kg of weight while being in jail, contrary to his lawyer's claims of him having lost 28 kgs. pic.twitter.com/cGEioHh5NM
— ANI (@ANI) November 23, 2022
उधर, खाने का वीडियो वायरल होने के बाद से बीजेपी ने दिल्ली सरकार को फिर से घेरा है. बीजेपी नेता शहजाद जय हिंद ने इस मामले पर दो ट्वीट किये हैं. वीडियो पोस्ट कर अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा
‘ना स्विगी, ना जोमैटो, तिहाड़ की फूड डिलीवरी के लिये आपको धन्यवाद अरविंद केजरीवाल! आप का स्पा और रेपिस्ट फिजियोथेरेपिस्ट के बाद अब तिहाड़ की फूड डिलीवरी! धन्यवाद सर.’
Not Swiggy
Not ZomatoThank you @ArvindKejriwal for
Tihar ki Food Delivery !After AAP ka SPA & Rapist Physiotherapist now Tihar ki Food delivery!
Thanks Sir 🙏 pic.twitter.com/DnlcAO97wG
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 23, 2022
शहजाद जय हिंद ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा
‘मीडिया से एक और वीडियो! बलात्कारी से मालिश करने और उसे फिजियोथेरेपिस्ट कहने के बाद सत्येंद्र जैन को शानदार भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है! परिचारक उसे भोजन परोसते हैं जैसे कि वह छुट्टी पर किसी रिसॉर्ट में हो! केजरीवाल जी ने सुनिश्चित किया कि हवालाबाज को वीवीआईपी मजा मिले न कि सजा.’
One more video from media! After taking maalish from rapist & calling him PHYSIO therapist, Satyendra Jain can be seen enjoying sumptuous meal! Attendants serve him food as if he is in a resort on vacation!
Kejriwal ji ensured that Hawalabaaz gets VVIP maza not saza! pic.twitter.com/IaXzgJsJnL
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) November 23, 2022
इससे पहले सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रेप केस कैदी से मसाज कराते दिखे थे और वीडियो में जैन को आगंतुकों से मिलते हुए देखा गया, जिस पर विवाद हुआ. हालांकि, मसाज वाले वीडियो का मनीष सिसोदिया ने बचाव किया था और कहा था कि जैन गिर गए थे और डॉक्टर ने उन्हें फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी. मगर तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों ने कहा कि जैन को मसाज और मालिश करने वाला शख्स बच्ची से रेप का आरोपी है.
The masseur providing massage to jailed Delhi min Satyendar Jain is a prisoner Rinku. He's a prisoner in a rape case, charged u/s 6 of POCSO Act & 376, 506 & 509 of IPC. He's not a physiotherapist: Tihar Jail official sources
(Pic-screengrab from CCTV visuals of massage to Jain) pic.twitter.com/aXtLNtgFIB
— ANI (@ANI) November 22, 2022
बता दें सत्येंद्र जैन अभी भी दिल्ली सरकार में मंत्री पद पर हैं, हालांकि उनके पोर्टफोलियो को मनीष सिसोदिया के हवाले कर दिया गया है. सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से भी हटाने की मांग बीजेपी कर रही है.
Also Read: उत्तराखंड: सेफ्टी ऑडिट में असुरक्षित पाए गए 36 पुल, धामी सरकार ने ब्रिज बैंक बनाने के दिए निर्देश