खड़गे के ‘जहरीले सांप’ वाले बयान पर VHP का पलटवार, कहा- हाथी अपने रास्ते पर चलता रहता है और कुत्ते भौंकते रहते हैं
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान के बाद बीजेपी के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद ने भी उन पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. सोमवार को वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने मल्लिकार्जुन खरगे पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता हमेशा हिंदुओं के खिलाफ अपत्तिजनक बयान देते रहे हैं, लेकिन उनका यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा.
VHP ने किया पलटवार
वीएचपी प्रवक्ता ने खरगे के बयान का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदू समाज को दबाने और उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की है, लेकिन यह कभी भी सफल नहीं हो पाएगा. उन्होंने उदाहरण के तौर पर हाथी और कुत्ते का हवाला देते हुए कहा, “हाथी जैसे बड़े शाकाहारी जीव को कुत्ते जैसा छोटा जानवर हमेशा परेशान करता है और भौंकता रहता है, लेकिन हाथी अपने रास्ते पर चलता रहता है और उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. यही स्थिति कांग्रेस की हो गई है. वह बीजेपी और RSS पर झूठे आरोप लगाती रहती है, लेकिन जनता अब समझ चुकी है.”
बंसल ने कांग्रेस के इरादों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी हमेशा से यही कोशिश रही है कि वह देश के हिंदू समाज को दबा सके, लेकिन जनता अब इस सच्चाई को जान चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के आरएसएस और बीजेपी पर लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है, और लोग अब इस भ्रम को दूर कर चुके हैं.
Also Read: न्यूजीलैंड सांसद का वायरल हुआ हाका डांस, जानें इसका इतिहास और करने के पीछे की वजह ?
इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और आरएसएस की तुलना सांप और जहर से की थी. खरगे ने इन दोनों को “राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक” बताया और कहा कि जैसे सांप का जहर एक व्यक्ति को मार सकता है, वैसे ही बीजेपी और RSS का राजनीतिक प्रभाव देश के लिए घातक हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि अब समय आ गया है कि इस जहरीले सांप को खत्म किया जाए.