वास्को डी गामा पटना एक्सप्रेस हादसा : रेलवे नहीं कर रहा घायलों की मदद
24 नवंबर को वास्को डी गामा पटना एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। हादसे में घायल यात्रियों को मानिकपुर स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था, इसी हादसे के शिकार हुए बनारस के रहने वाले अरविंद वर्मा को इलाहाबाद के यशलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अरविंद रेल हादसे में बुरी तरह से जख्मी हो गए थे, और उनका इलाज इलाहाबाद के यशलोक अस्पताल में चल रहा था लेकिन आज अरविंद की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें लखनऊ के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
@RailMinIndia इलाहाबाद के यशलोक में घायल यात्री अरविंद को तत्काल एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाकर इलाज कराने की व्यवस्था करें।हालत गंभीर है
— Anil Kumar Singh (@as1270as1) November 25, 2017
Also Read : चित्रकूट के पास वास्को डी गामा एक्सप्रेस डीरेल, 3 की मौत
ब्लड न मिलने की वजह से लखनऊ रेफर
बता दें कि अरविंद का हादसे के दौरान गहरी चोट लगने की वजह से ब्लड ज्यादा बह चुका था जिसकी वजह से डॉक्टर ब्लड की मांग कर रहे थे, लेकिन ब्लड उपल्बध न होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया। अरविंद को बाई रोड लखनऊ लाया जा रहा है। बड़ी बड़ी बाते करने वाले रेलवे विभाग की पोल इसी हादसे में खुलती नजर आ रही है क्योंकि हादसे के बाद लगातार लोगों ने अरविंद को इलाज मुहैया कराने के लिए रेलवे विभाग को ट्वीट करते रहे लेकिन रेलवे विभाग की तरफ से कोई भी मदद के लिए नहीं आया।
वास्कोडिगामा ट्रेन… गोवा टु मुगलसराय ..का एक्सि्डेन्ट हो गया, मानिकपुर मे, कुछ भी रेलवे की व्यवस्था नही है। मेडिकल सुविधा चाहिए।
— Anil Kumar Singh (@as1270as1) November 24, 2017
इस नंबर पर कर सकते हैं कॉटेक्ट
अरविंद के परिजनों ने ब्लड के लिए आम लोगों से गुहार लगा रहे हैं और इसके लिए उन्होंने अपना पता फोन नंबर और नाम दिया है, अरविंद के पिता का नाम आनंद वर्मा है और माता का नाम अंजू वर्मा जो अर्दली बाजार बनारस के रहने वाले हैं। इनका फोन नंबर 8187951240, 9648710515 है। बता दें कि हादसे के बाद योगी सरकार ने घायलों और मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भी एलान किया था।