भाजपा पर फिर हमलावर हुए वरुण गांधी, नमामि गंगे परियोजना को लेकर उठाये सवाल
नमामि गंगे परियोजना को लेकर पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किये हैं. इसको लेकर वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया है. मंगलवार को वरुण गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए गंगा में बढ़ते प्रदूषण का मामला उठाया है. वरुण गांधी ने नमामि गंगे परियोजना को लेकर सरकार से सवाल किया है कि नमामि गंगे परियोजना में 11 हजार करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी गंगा इतनी प्रदूषित क्यों और इसकी जवाबदेही किसकी?
वरुण गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से गंगा का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में गंगा किनारे कई मरी हुई मछलियां दिख रही हैं और प्लास्टिक की खाली बोतलें भी पड़ी हुईं हैं.
गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, 'मां' है। करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा।
इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना। 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों?
गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी? pic.twitter.com/fcSsO7VP0N
— Varun Gandhi (@varungandhi80) July 26, 2022
ट्वीट के कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘गंगा हमारे लिए सिर्फ नदी नहीं, ‘मां’ है. करोड़ों देशवासियों के जीवन, धर्म और अस्तित्व का आधार है मां गंगा. इसलिए नमामि गंगे पर 20,000 करोड़ का बजट बना. 11,000 करोड़ खर्च के बावजूद प्रदूषण क्यों? गंगा तो जीवनदायिनी है, फिर गंदे पानी के कारण मछलियों की मौत क्यों? जवाबदेही किसकी?’
बता दें इससे पहले भी वरुण गांधी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के टूटने पर सवाल खड़े किये थे. उन्होंने चिरिया सलेमपुर नामक जगह पर सड़क के धंसने का वीडियो ट्वीट कर कहा था कि 15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं. इस प्रोजेक्ट के मुखिया, सम्बंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी.