वाराणसी में बोले योगी, पाकिस्तान को खुश करने का काम कर रही सपा-बसपा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि जो कार्य कांग्रेस, सपा और बसपा के कार्यकाल में नामुमकिन थे वो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुमकिन हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जहां भारत ने अग्रणी स्थान न प्राप्त किया हो। आर्थिक हो या सामरिक मामला मोदी जी के नेतृत्व में देश हर तरफ विकास कर रहा है।
कांग्रेस पर हमला करते हुए योगी ने कहा कि कांग्रेस का कहना है कि 72 हजार रुपये हर साल गरीबों को देंगे तो हम पूछना चाहते हैं कि 10 सालों तक आपकी सरकार थी उस समय आपने कोई भी ऐसा काम क्यों नहीं किया जिससे उनकी जिंदगी बदल सकती थी।
योगी ने की पीएम मोदी की प्रशंसा-
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अभी प्रयागराज में कुम्भ का सफल आयोजन हुआ, पहले कुम्भ में गंदगी की वजह से लोग आते नहीं थे, लेकिन इस बार सब कुछ बदल गया। मोदी जी ने सफाई के देखते हुए गंगा नदी में कुम्भ में स्नान किया और सफाई कर्मियों के पैर भी धोए, ये काम त्रेता युग के बाद पहली बार मोदी जी ने किया।
बीजेपी स्टार प्रचारक योगी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों को मकान मिल रहा है, ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ क्योंकि वो गरीबों के हित में काम ही नहीं करना चाहते थे। सभी लघु और सीमांत किसानों के खाते में 6 हजार रुपये हर साल देने का फैसला किया गया है, जिससे उनके जीवन में खुशहाली आएगी।
सपा-बसपा पर साधा निशाना-
मोदी की सफलताओं की गिनाते हुए योगी ने कहा कि एक गरीब को जिसे कांग्रेस ने रसोई गैसे से वंचित किया था उसे आज उज्ज्वला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन मिल रहा है। सौभाग्य योजना के तहत निशुल्क बिजली कनेक्शन मिल रहा है। जब कांग्रेस की सरकार थी तब भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान पर था लेकिन मोदी जी ने उसे छठवें स्थान पर पहुंचा दिया और आने वाले समय में तीसरे स्थान पर आ जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी ने अपनी सेना और भारत का मान बढ़ाने के लिए हर कदम उठाया। लेकिन सपा-बसपा के लोग पाकिस्तान को खुश करने और सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मोदी-शाह के गढ़ में गरजेंगी प्रियंका गांधी, हार्दिक थामेंगे कांग्रेस का दामन
यह भी पढ़ें: जानें उन 16 सीटों के बारे में, जहाँ कांग्रेस ने लगाया जीत का दांव