Varanasi Weather: शहर में शीतलहर की मार, इन कक्षाओं का बदला समय

कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित

0

वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई जिलों में सर्दी का कहर जारी है. शीतलहर को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं के समय में बदलाव किया गया है. अब ये कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक संचालित होंगी. यह आदेश 4 जनवरी 2025 से लागू होकर 14 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा.

स्थिति को देखते हुए आगे निर्णय लिया जाएगा.जिला प्रशासन ने यह निर्णय ठंड और कोहरे के चलते छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया है. आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी शिक्षकों को विद्यालय में समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं.

शीतलहर के कारण एहतियाती कदम

ठंड के कारण छात्रों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन से निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है.

इसके पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया था. इस आदेश के तहत सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी. बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि यह आदेश सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर भी लागू होगा. इससे पहले सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतावकाश घोषित किया जा चुका था. यह फैसला प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के आदेश पर लिया गया है. सभी स्कूलों को आदेश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.

ALSO READ : केजरीवाल का ऐलान , पानी के गलत बिल होंगे माफ़…

BHU वैज्ञानिक ने जताई शीतलहर की आशंका

BHU मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कोहरा कुछ कम होगा और धूप निकलना शुरू होगी लेकिन यह भी तीन-चार दिन ही ऐसा रह सकता है. फिर पश्चिमी विक्षोभ का अगला प्रवाह इसे परिवर्तित कर शीतलहर ला सकता है. ऐसी दशा में उधर से आने वाली बर्फीली हवा से पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. अभी दो-तीन दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रह सकती है.

ALSO READ: आखिर 20 जनवरी को लेकर क्यों है भारतीयों में डर का माहौल

थमी ट्रेनों की रफ्तार…

कोहरे और विभिन्न रेल खंडों में ब्लाॅक के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों की समस्याएं बढ़ गई हैं। कोहरे से वंदे भारत समेत अन्य ट्रेनों की रफ्तार थम गई है. कैंट स्टेशन स्थित पूछताछ काउंटर के कर्मियों ने बताया कि रात में दिल्ली से आने ट्रेनें कई घंटों की देरी से आई.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More