बनारस में व्यापारी नेता ने मुख्यमंत्री से की शिकायत, बौखलाए डीएम ने थमा दिया नोटिस
अनलॉक के दौरान दुकानों के खोलने की टाइमिंग को लेकर व्यापारियों में गुस्सा बढ़ने लगा है। वाराणसी के एक व्यापारी नेता ने इन्हीं समस्याओं को लेकर सीधे योगी आदित्यनाथ से शिकायत कर दी। व्यापारी नेता ने मुख्यमंत्री से जिले के डीएम की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाये। व्यापारी नेता और सीएम के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।
बौखलाए डीएम ने व्यापारी से मांगा नोटिस-
दूसरी तरफ इस कॉल रिकॉर्डिंग से बौखलाए बनारस के डीएम कौशल राज शर्मा ने व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन को नोटिस जारी किया है। आरोप यह है कि उन्होंने बगैर अनुमति के सीएम के कॉल की रिकॉर्डिंग की और उसे वायरल किया। डीएम में राकेश जैन से 3 दिनों के अंदर जवाब तलब किया है। नोटिस का संतोषजनक जवाब ना देने पर वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी।
दुकानों की टाइमिंग को लेकर उठाये थे सवाल-
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करते हुए नगर की विभिन्न समस्याओं से उनको अवगत कराया था। इस दौरान उन्होंने शहर में दुकानों के खुलने की टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए थे।
उन्होंने डीएम कौशल राज शर्मा की शिकायत करते हुए यह बताया था कि दुकानों की टाइमिंग को लेकर बार-बार शिकायतों के बावजूद भी वह ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही नहीं राकेश जैन ने कोरोना काल के दौरान शहर के कुछ निजी अस्पतालों की भी शिकायत की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया था कि कोरोना काल के दौरान कुछ अस्पताल मनमाने ढंग से पैसा वसूली कर रहे हैं।
(journalistcafe.com इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। यह ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।)
यह भी पढ़ें: वाराणसी के व्यापारी नेता ने CM से की शिकायत- व्यापारियों को नुकसान पहुंचा रहे DM; ऑडियो वायरल
यह भी पढ़ें: वाराणसी डीएम ने जारी की नई गाइडलाइन, छूट के लिये 31 अगस्त तक करना होगा इंतजार
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]