बनारस में पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी ढ़ेर, घड़ी व्यापारी की हत्या में था शामिल
ताबड़तोड़ वारदातों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी की कोशिश रंग लाई है। वाराणसी पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से दहशत का पर्याय बने मोनू चौहान नाम के एक शातिर अपराधी को सारनाथ इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया।
इस दौरान मोनू का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। मुठभेड़ में दो पुलिसवाले भी जख्मी हुए हैं। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घड़ी कारोबारी की हत्या में वांछित था मोनू-
दीपावली के पहले पहाड़िया इलाके में एक घड़ी व्यापारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यापरी को गोली मार दी थी।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश शुरू की तो सनी गिरोह के मोनू चौहान का नाम सामने आया। पुलिस ने उसके ऊपर पचास हजार रूपये का इनाम रखा था।
वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे बदमाश-
एसएसपी अमित पाठक के अनुसार रविवार की रात मोनू अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकला था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिल गई। पुलिस ने सारनाथ क्षेत्र के रिंगरोड के पास उसकी घेरा बंदी कर ली। पुलिस को देखते ही मोनू ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। मुठभेड़ में जख्मी मोनू चौहान को इलाज के लिए कबीर चौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर के इलाज के बाद उसकी सांसें थम गईं।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में ग्रामीण पर्यटन को विकसित करेंगे CM योगी आदित्यनाथ
यह भी पढ़ें: वाराणसी में ब्लैक आउट के हालात, बूंद बंद के लिए तरसे लोग
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]