वाराणसी के चोलापुर और चौबेपुर थाना क्षेत्रों में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इन घटनाओं से दो परिवारों में कोहराम मच गया. दोनों युवकों की उम्र 19 और 25 वर्ष थी. पहली दुर्घटना चोलापुर क्षेत्र के नियार-बेला मार्ग पर अजगरा पुलिस चैकी के पास हुई. चौबेपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर अइली गांव का निवासी सूरज कन्नौजिया (19) पूरेधुसाह स्थित नर्सिंग होम में काम करने बाइक से जा रहा था. बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. पुलिस चौकी के पास मोड़ पर अचानक बाइक असंतुलित होकर गड्ढे में जा गिरी. सिर में गंभीर चोट के कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. सूचना पर रोते बिलखते परिजन पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूरज पांच भाइयों में छोटा था.
Also Read : ट्रक मालिक, चालकों और बिचौलिये ने उड़ाया था 1.60 करोड़ का एल्युमिनियम
उधर, चौबेपुर क्षेत्र के रजवाड़ी स्थित गोमती पुल के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार कृष्णा पांडेय (25) की मौत हो गई। दौलतपुर क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी का निवासी कृष्णा किसी काम से गाजीपुर जिले के सैदपुर गया था. शुक्रवार की रात दस बजे बाइक से वापस लौट रहा था. जैसे ही उसने रजवाड़ी पुल पार किया तभी चार पहिया वाहन उसकी बाइक में टक्कर मारते निकल गई.
उचक्कों ने कार से उड़ा दिये 1.85 लाख रूपये
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के तेलियानाला रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार को उचक्कों ने व्यापारी की कार से बैग समेत 1.85 लाख रूपये पार कर दिये. इस मामले में चंदौली जिले के निवासी व्यापारी महेश शर्मा ने आदमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस उचक्कों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. चंदौली के बेचूपुर स्थित नई बस्ती (डीडीयू नगर) के रहनेवाले महेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह कार से गोलगड्डा की ओर जा रहे थे. इस दौरान कुछ युवक उनकी कार के आगे आए और उन्हें बताया कि उनकी कार पंक्चर हो गई है. इसके बाद महेश शर्मा तेलियानाला रेलवे क्रासिंग के पास दुकान पर पंक्चर बनवाने लगे. कुछ देर बाद वह अपनी कार में पहुंचे तो देखा कि बैग गायब है. उन्होंने बताया कि बैग में 1.85 लाख रूपये और जरूरी कागजात थे.