वाराणसीः मोतिहारी के दो छात्र और एक छात्रा गंगा में डूबे, एक शव बरामद
दोस्त से मिलने आए थे वैभव, ऋषि और सोना, आज ही तीनों को लौटना था
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट स्थित जजेज हाउस के पास रविवार की रात मोतिहारी के दो छात्र और एक छात्रा गंगा में डूब गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस, और एनडीआरएफ की टीम उन्हें ढूंढने में जुटी रही. काफी प्रयास के बाद गंगा में डूबे एक छात्र का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दोनों की तलाश की जा रही है.
Also Read: मानसून एक्टिव.. मौसम हुआ सुहावना, जारी रहेगी झमाझम बारिश
जानकारी के अनुसार बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र वैभव (21), स्नातक की पढ़ाई करने वाले ऋषि (21) और फिजियोथेरेपी की पढ़ाई करने वाली सोना (19) अपने दोस्त से मिलने वाराणसी आए थे.
नींद न लग जाय इसलिए निकल गये थे घाट की ओर टहलने
रविवार की सुबह सात बजे उनकी ट्रेन थी. नींद न लग जाए, इसलिए रात में घूमने निकल गए.और सामने घाट पहुंच गये. तीनों जजेज हाउस के पास घाट के किनारे बैठे थे. तभी असावधानी के कारण जजेज हाउस के पास बैठी पहले सोना गंगा में गिर गई. उसे बचाने के लिए वैभव और ऋषि भी गंगा जी में कूद गए. गंगा का जलस्तर बढा होने के कारण तीनों गंगा की तेज लहरों में बहते हुए डूब गए. पुलिस को रात लगभग 2ः30 बजे सूचना मिली कि तीन लोग सामने घाट क्षेत्र में गंगा में डूब गए हैं.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस
सूचना पर लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से वैभव का शव बरामद कर लिया है. ऋषि और सोना की तलाश की जा रही है. हादसे के संबंध में दोनों छात्रों और छात्रा के परिजनों को बता दिया गया है. इस घटना से तीनों के घरों में कोहराम मच गया है. रोते-बिलखते परिजन वाराणसी के लिए रवाना हो गये हैं. एनडीआरएफ की टीम छात्र और छात्रा की तलाश कर रही है.