Varanasi : आठ लाख के गांजा के साथ बिहार के दो तस्कर गिरफ्तार
Varanasi : वाराणसी के लंका थाने की पुलिस ने रविवार को डाफी टोल प्लाजा सर्विस रोड से बिना नम्बर की मोटरसाइकिल सवार दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास के दो बोरे से 40 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत आठ लाख रूपये बताई गई है.
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने सोमवार को अपने कार्यालय में तस्करों को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि पकड़े गये तस्करों में बिहार के कैमूर जिले के चांद थाना क्षेत्र के सिरहिश गांव के विकास कुमार और सुरहा गांव के सिराज धोबी हैं.
Also Read : Ram Temple Inauguration : नानी के यहां के चावल और ससुराल के मेवे से लगेगा पहला भोग
डाफी टोल प्लाजा के पास से हुई गिरफ्तारी
लंका थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा रविवार की शाम चार बजे डाफी टोल प्लाजा के पास गश्त पर थे. इसी दौरान बिना नम्बर की मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक की दो बोरियों में कुछ लिये दो व्यक्ति दिखाई दिये. पुलिस को देखते ही दोनों सकपका गये और भागने की कोशिश करने लगे. संदेह होने पर पुलिस ने उन्हें घेरकर रोक लिया. तालाशी में उनके पास से गांजा मिला. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उनकी माली हालत ठीक नही है. वह बिहार से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर वाराणसी में बेचते हैं. इस गांजे को वह बनारस रेलेवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को बेचने जा रहे थे.