वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में वरूणा पुल के पास गुरूवार की रात पानी का पैसा मांगने पर चाय विक्रेता पर फायरिंग करनेवाले दो कार सवारों को कैंट पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम ने दोनों को सुबह 9.45 बजे इमिलिया घाट विद्युत उपकेंद्र के पास से पकड़ा. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल, कारतूस और कार को बरामद कर लिया है.
Also Read : Gyanvapi : हिंदुओं का मंदिर तोड़कर बनाई गई थी मस्जिद
एसीपी कैंट अमित कुमार ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में फायरिंग के आरोपितों को मीडिया के सामने पेश कर घटना का खुलासा किया. बताया कि पकड़े गये आरोपितों में विनोद कुमार सिंह लंका थाना क्षेत्र में बीएचयू ट्रामा सेंटर के पास शिव प्रसाद गुप्त कालोनी लेन नम्बर तीन का निवासी है. वह मूल रूप से जौनपुर जिले के सिंगरामऊ गोनौली का रहनेवाला है. दूसरा आरोपित मनीष सिंह जौनपुर जिले के ही बदलापुर थाना क्षेत्र के अटौली गांव का निवासी है. एसीपी ने बताया कि विनोद और मनीष कार से वरूणा पुल के पास के चाय की दुकान पर कार से पहुंचे. दोनों ने उससे पानी की बोतल मांगी. दुकानदार ने कहाकि दुकान बंद हो गई है. पानी नही मिल पाएगा. इस पर कार सवारों ने उससे विवाद कर लिया. किसी तरह दुकानदार ने उन्हें पानी दिया.
फायरिंग की अवाज सुनकर मच गई थी अफरातफरी
पानी पीने के बाद दोनों जाने लगे तो दुकानदार ने उनसे पानी का पैसा मांग लिया. इस पर दोनों आग बबूला हो गये और जान से मारने की धमकी दी. फिर भी दुकानदार ने पैसे मांगे तो लाइसेंसी पिस्टल से दुकानदार को लक्ष्य कर फायर कर दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. इतने में दोनों कार लेकर भाग निकले. फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद दुकानदार की तहरीर पर कैंट पुलिस ने हत्या के प्रयास, 7सीएलए, मारपीट, धमकी की धाराओं के तहत दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. सीसीटीवी फुटेज से कार मारूति सुजुकी के नम्बर और आरोपितों की पहचान हुई. पुलिस ने कार नम्बर और मुखबिर की सूचना पर दोनों को दूसरे दिन पकड़ लिया. एसीपी बताया कि इनके पास से .32 बोर की लाइसेंसी पिस्टल, तीन कारतूस, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कार को भी कब्जे में ले लिया गया है. बताया जाता है कि दोनों मनबढ़ हैं और इससे पहले भी कई लोगों से दबंगई, मारपीट कर चुके हैं.