Varanasi:जलवा दिखाने को नशे में पानी टंकी पर चढ़ बन गया ‘शोले‘ का वीरू

पानी टंकी पर चढ़े बबलू सिंह को देख लोगों को आई शोले के वीरू की याद

0

19वीं सदी के सुपरहिट फिल्म शोले में वीरू अपनी बसंती को पाने के लिए पानी टंकी पर चढ़ मौसी से हामी भरवाने में कामयाब हो गया था. लेकिन उसी अंदाज में शुक्रवार की सुबह वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव की पानी टंकी पर नशे में धुत एक करोड़पति शराबी व्यक्ति चढ़ गया. टंकी के अंतिम छोर पर पहुंचकर वह डायलाग बोले जा रहा था कि उसे ऊंचाइयों से दुनिया देखनी है. लोगों को अपना जलवा दिखाना है. बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह उसे टंकी से उतारा जा सका. तब पुलिस ने राहत की सांस ली.

Also Read: 17 महीने में मुख्तार अंसारी को आठ मामलों में मिल चुकी थी सजा

ग्रामीणों ने देखकर मचाया शोर तो पहुंची पुलिस

बेनीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह नशे में धुत व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़कर चबूतरे पर सो गया. कुछ देर बाद जब आस-पास के निवासियों ने देखा कि एक वह व्यक्ति खतरनाक ढंग से पानी की टंकी के ऊपर चढ़कर सोया है तो भीड़ जुटने लगी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस सुरक्षा उपाय करने के साथ उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए उसे मनाने की कोशिशों में जुट गई. लेकिन वह नीचे उतरने का नाम नही ले रहा था. ऊंचाई से वह कुछ बोले जा रहा था लेकिन नीचे स्पष्ट सुनाई नही दे रहा था. पुलिसवाले भी सीढ़ी चढ़कर थोड़ा ऊपर पहुंचे.

पुलिस ने लिया धैर्य से काम, समझाने पर उतरा

घंटों उसे समझाने के प्रयास होते रहे. पुलिस इस बात से डरी हुई थी कि नशे में उसके जरा भी कदम डगमगाए तो उसकी जान जा सकती थी. इसलिए पुलिस ने बड़े धैर्य से काम लिया. आखिरकार पुलिस उसे समझाने में कामयाब हो गई. तब जाकर वह लड़खड़ाते हुए किसी तहर सीढ़ियों से नीचे उतरा. तब तब पुलिस राहत की सांस ली. पता चला कि उसका नाम बबलू सिंह (50) और वह बेनीपुर गांव का ही निवासी है. नीचे उतरने के बाद उसने टंकी पर चढ़ने का कारण बताया. कहने लगा कि वह वह लोगों को अपना जलवा दिखाना चाहता था. वह ऊंचाई से दुनिया को देखना चाहता था. गांव में उसके टंकी पर चढ़ने की घटना चर्चा में है. देखते ही देखते उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गई. मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि बेनीपुर गांव का एक व्यक्ति पानी टंकी पर चढ़ गया था. सूचना पर पुलिस टीम ने पहुंचकर उसे नीचे उतारा. वह नशे की हालत में था. जल निगम के सम्बंधित अवर अभियंता को बता दिया गया है कि पानी टंकी का गेट हमेशा बंद रखें आवश्यकता अनुसार ही गेट को खोलें. ताकि दोबारा कोई ऐसी हरकत न कर सके.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More