वाराणसी : सारनाथ और रामनगर में तीन दुकानों से चोरों ने उड़ाए माल
वाराणसी के सारनाथ और रामनगर थाना क्षेत्रों में चोरों ने रविवार की रात तीन दुकानों से लाखों का माल ले उड़े. इनमें से सारनाथ क्षेत्र के आभूषण की दुकान में नकब लगाकर चोरी हुई है. रामनगर के दो दुकानों के ताले चटकाए थे. इन घटनाओं के बाद पुलिस की सक्रियता और रात्रि गश्त पर फिर सवाल उठने लगे हैं.
Also read : अदालत में ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट दाखिल नहीं कर सकी एएसआई, अगली सुनवाई 18 को
जानकारी के अनुसार कबीरचौरा निवासी गोपी सेठ की सारनाथ थाना के लेढूपूर-बलुवा रोड पर आभूषण की दुकान है. चोर रात में दुकान के पीछे का दीवार तोड़कर घुसे और दुकान में रखी तिजोरी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ले गए. सोमवार की सुबह आसपास के लोगों ने दुकान की दीवार टूटी देख दुकानदार को सूचना दी. कुछ देर के बाद पुलिस और डाग स्क्वायड पहुंचा. जांच की औपचारिकता पूरी कर टीम चली गई. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की. वह चोरों की पहचान के लिए अगल-बगल लगे सीसी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है. दुकानदार का कहना है कि चोर काफी आभूषण आदि ले गये हैं.
प्लाईवुड और मेडिकल स्टोर्स के टूटे ताले
उधर, रामनगर थाना क्षेत्र के कटरिया चौराहा स्थित कटरे में ग्लास एंड प्लाईवुड सेंटर और मेडिकल स्टोर्स से चोर हजारों के सामान चुरा ले गये. भुक्तभोगियों ने थाने में तहरीर दी है. चोरों की पहचान न हो सके इसलिए वह दोनों दुकानों के सीसीटीवी कैमरे तोड़ने के साथ डीबीआर भी उठा ले गये हैं. प्लाईवुड की दुकान त्रिलोकी प्रसाद का है. उन्हें घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई. त्रिलोकी प्रसाद के अनुसार चोर प्लाईवुड की दुकान से 37 हजार रूपये और 25 हजार के पेंट व अन्य सामान ले गये हैं. चोर मेडिकल की दुकान के कैश बाक्स से भी हजारों रूपये ले गये हैं. चोर कटरे के पीछे छत के रास्ते प्रवेश किये. इसके बाद दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की. सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.