काशी में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। खुली हवा में सांस लेना खतरनाक साबित हो रहा है।
देवी-देवताओं को पहनाया मास्क-
हवा में घुलता जहर इंसान को तो नुकसान पहुंचा रहा ही है लेकिन अब लगता है कि भगवान भी इससे परेशान हो रहे है।
शायद यही कारण है कि काशी में देवी-देवताओं की प्रतिमा को मास्क पहनाया गया है।
दरअसल, दीवाली के बाद से भारत की कई शहर वायु प्रदूषण का सामना कर रहे है।
वाराणसी के लोग प्रदूषित हवा से बचने के लिए इन दिनों मास्क पहन रहे है।
‘शिवलिंग’ को पहनाया मास्क-
वाराणसी के तारकेश्वर महादेव मंदिर में ‘शिवलिंग’ को मास्क से ढका है।
भक्तों का कहना है कि शहर में हवा प्रदूषित है और ‘भोले बाबा’ को इस जहरीली हवा से बचाने के लिए हमने मास्क लगाया है।
भक्तों के मुताबिक हमें विश्वास है कि अगर वह सुरक्षित हैं, तो हम सुरक्षित रहेंगे।
खतरनाक हुई हवा-
वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर लोगों की सांसों में जहर घोल रहा है।
दिल्ली हो या उत्तर प्रदेश, वायु प्रदूषण का स्तर खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में ऑड-ईवन योजना लागू करने की तैयारी
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में टूटा प्रदूषण का रिकॉर्ड
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)