वाराणसीः औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों को मिले टैबलेट, खिले चेहरे

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत हुआ छात्रों को टैबलेट वितरण

0

वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा के नन्दन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान वीरभानपुर ,राजातालाब में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत मुख्य अतिथि, जिलाध्यक्ष व विधानपरिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किये.

Also Read: राजातालाब तहसील में पेशकार व अधिवक्ताओं में मारपीट, दोनों पक्ष हुए लामबंद

विशिष्ट अतिथि आराजी लाइन ब्लॉक के बाल बिकास परियोजना अधिकारी सुजीत सिंह और सोशल मीडिया क्षेत्र संयोजक अरविंद पांडेय रहे. टेबलेट वितरण के दौरान जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि बच्चों को आत्मनिर्भर व टेक्नोलॉजी में सर्वाेत्तम बनाने के लिए प्रधानमंत्री का विजन जनकल्याणकारी है. इस दौरान क्षेत्रीय संयोजक अरविंद पांडेय ने टेक्नोलॉजी के सदुपयोग के लिए प्रेरित किया.

आधुनिक ज्ञान-विज्ञान से तालमेल की जरूरत

कार्यक्रम का संचालन सुनीता मौर्या और धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधक माधुरी श्रीवास्तव ने किया. जिला मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमन सोनकर, अमित पाठक, यस श्रीवास्तव, पीयूष श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, आशुतोष पाठक व छात्र व अध्यापक उपस्थित रहे. टैबलेट पाकर छात्रों के चेहरे खिल गये. उन्होंने कहाकि भारतीय संस्कृति और सनातन की रक्षा के लिए हमें आधुनिक ज्ञान-विज्ञान के साथ भी कदमताल करने की जरूरत है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More