SSP नितिन तिवारी ने सोशल मीडिया पर कसी नकेल!

0

वाराणसी पुलिस ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर भ्रामक खबरें फैलाने और अफवाहों पर लगाम कसने के लिए तैयारी कर ली है। इसी क्रम में वाराणसी के डीएम और एसएसपी ने एक संयुक्त आदेश जारी कर हिदायत दी है कि सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर ग्रुप चलाने वाले एडमिन सचेत रहें। उनके ग्रुप में किसी भी भ्रामक, गलत तथ्यों से भरी या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के साथ ही ग्रुप एडमिन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

वीडियो देखें:

वाराणसी के एसएसपी नितिन तिवारी ने जारी आदेशों में कहा कि सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अत्यंत महत्वपूर्ण है अैर स्वतंत्रता के साथ ही जिम्मेदारी भी आवश्यक है। एसएसपी ने सोशल मीडिया और व्हाट्सएप , फेसबुक आदि के ग्रुप एडमिन एवं सदस्यों के लिए ये निर्देश दिए हैं जो इन बातों ध्यान रखें नहीं तो कार्रवाई होगी

  • ग्रुप एडमिन वही बने, जो उस ग्रुप के लिए पूरी जिम्मेदारी और उत्तरदायित्व का वहन करने में समर्थ हो.
  • अगर मीडियाकर्मियों का ग्रुप पर नजर रखी जाएगी
  • अपने ग्रुप के सभी सदस्यों से ग्रुप एडमिन पूरी तरह परिचित होने चाहिए
  • ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा गलत बयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाए, पोस्ट किए जाने पर या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ग्रुप एडमिन को तत्काल उसका खंडन कर उस सदस्य को ग्रुप से हटाना चाहिए.
  • अफवाह, भ्रामक तथ्य, सामाजिक समरसता के विरुद्ध तथ्य आदि पोस्ट होने पर संबंधित थाना को भी तत्काल सूचना देनी चाहिए, जिससे वैधानिक कार्रवाई हो सके.
  • ग्रुप एडमिन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हें भी इसका दोषी माना जाएगा और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
  • दोषी पाए जाने पर आईटी एक्ट, साइबर क्राइम और आईपीसी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.
  • किसी भी धर्म के नाम पर भावनाओं को आहत करने वाले पोस्ट किसी भी ग्रुप में डाले जाने पर समाज में तनाव उत्पन्न होने की संभावना रहती है. ऐसे पोस्ट करने या किसी अन्य ग्रुप को फॉरवर्ड करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
  • इस संबंध में समय-समय पर सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाएगा.
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More