Varanasi : वरुणा नदी में फेंकी थी बहन की लाश, पुलिस ने किया बरामद

लोहता थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव की थी कविता, भाई दीपक हिरासत में

0

संदिग्ध हालात में मौत के बाद जिस युवती की लाश उसके भाई ने वरुणा नदी में फेंकी थी, पुलिस ने मंगलवार को उसे बरामद कर लिया. यह मामला वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव से जुड़ा है. पुलिस ने भाई को हिरासत में ले लिया है. उसका कहना है कि बहन ने प्रेम सम्बंधों के कारण खुदकुशी कर ली थी. जबकि उसकी हत्या की भी आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा. फिलहाल यह घटना लोहता क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Also Read : Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग ने ली 8 की जान, दर्जनों जख्मी

बताया जाता है कि लोहता क्षेत्र के चंदापुर गांव में सोमवार की रात कविता (18) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. इसके बाद उसका भाई दीपक पुलिस को सूचना दिये बगैर बहन की लाश को लेकर कैंट थाना क्षेत्र के फुलवरिया स्थित वरुणा नदी के नाले के पास पहुंचा. वहां बनी बांस की पुलिया पर चढ़कर बहन की लाश को वरुणा नदी के बीच में फेंक कर चला गया था. लेकिन इसकी भनक आसपास के लोगों को हो गई थी. इसी बीच किसी ने डायल 112 को फोन कर बहन की लाश को वरुणा नदी में फेके जाने की सूचना दे दी.

भाई ने कहा-प्रेम सम्बंध के कारण बहन ने की थी खुदकुशी

इसके बाद लोहता पुलिस चंदापुर गांव पहुंची और परिवारवालों से पूछताछ की और भाई दीपक को हिरासत में ले लिया. दीपक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन गांव के एक लड़के से प्रेम करती थी. इसकी जानकारी होने पर वह और उसके परिवारवाले कविता को उससे मिलने से रोकते थे. कई बार समझाने के बावजूद कविता प्रेमी से मिलने की जिद करती थी. सोमवार की रात कविता ने कमरे में दुपट्टे से फांसी लगा ली. परिवारवालों ने मिलकर फंदे से उसकी लाश उतारी. लोकलाज के डर से दीपक अपने चचेरे भाईयों के साथ बहन की लाश टोटो से लेकर फुलवरिया पहुंचा और वरुणा नदी में फेंक दी थी. सूचना पर एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा भी पहुंचे. पुलिस दीपक को घटनास्थल पर ले गई और गोताखोरों के सहयोग से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कार्यवाहक थाना प्रभारी आशीष पटेल का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. फिलहाल दीपक हिरासत में है. कविता छह बहनों में छोटी थी. बड़े भाई का पहले ही निधन हो चुका है. एक मात्र भाई दीपक है.

नशे में विवाद के बाद वरूणा में कूदे युवक की उतराई मिली लाश

उधर, लोहता थाना क्षेत्र के ही मथुरापुर गांव के पास चार दिन पहले वरुणा नदी में कूदकर खुदकुशी करनेवाले 20 वर्षीय विजय गोंड की मंगलवार को उतराई लाश मिली. जानकारी के अनुसार मथुरापुर भरथरा गांव निवासी विजय गोंड ने चार दिन पहले जमकर शराब पी ली थी. नशे में धुत विजय रात में घर पहुंचा तो उसकी हालत देख परिवारवालों ने विरोध किया. इस पर विजय ने विवाद कर लिया. इसके बाद खुदकुशी करने की धमकी देते हुए वह घर से निकल गया. यह देख उसका बड़ा भाई अजय भी उसके पीछे-पीछे दौड़ा.

खुदकुशी के इरादे से विजय घर से कूछ दूर वरुणा नदी के किनारे पहुंचा. भाई अजय उसे ऐसा न करने के लिए चिल्लाता रहा लेकिन तबतक विजय ने नदी में छलांग लगा दी. देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया. अजय उसे बचा नही पाया. इसके बाद अजय ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस और एनडीआरएफ ने उसकी तलाश की लेकिन पता नही चल सका. मंगलवार की सुबह उसकी उतराई लाश वरुणा में मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. विजय गांव के वीरबल गोंड का बेटा था. वह मकानों में पेंटिंग का काम करता और पांच भाई-बहनों में वह तीसरे नम्बर का था. परिवारवालों ने बताया कि विजय बहुत गुस्सा करता था.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More