Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग ने ली 8 की जान, दर्जनों जख्मी

0

Harda Blast: मध्य प्रदेश के आदिवासी( schedule tribes)  बहुल जिले हरदा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे के बाद अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है. जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद घटनास्थल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है.

बता दें कि इस घटना के बाद से अचानक पूरे मध्य प्रदेश का शासन और प्रशासन हिल गया है. जिसने भी यह हादसा देखा सबके रौंगटे खड़े हो गए. बताया जा रहा है की हादसे में घायल दर्जनों लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुःख-

मध्य प्रदेश के हरदा में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ( PM MODI)  ने दुःख जताया है. PMO की ओर से जारी पोस्ट में हरदा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग और उसमें कई लोगों के हताहत होने की जानकारी से पीएम मोदी बेहद दुखी हैं. वे घटना के पीड़ितों को अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

पीएम ने की आर्थिक राहत की घोषणा-

हादसे में मारे गए लोगों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों के नजदीकी परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की गयी है.

हादसे का गुनहगार कौन ?

मध्यप्रदेश के हरदा में हुए हादसे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उमंग सिंघार ने इसको लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की लापरवाही के बिना बारूद का इतना बड़ा जखीरा इकट्ठा नहीं हो सकता ! सवाल ये है कि आखिर रहवासी इलाके में बारूद का भंडार कैसे जमा हो गया ? पुलिस और प्रशासन को क्या इसकी जानकारी नहीं थी ?

ALSO READ : लोकतंत्र में गाँधी के राम…

हादसे में न हो राजनीति-

वहीं, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा कि हादसे में बेगुनाहों की मौत पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार ने बचाव कार्य के लिए अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के नेतृत्व में कमेटी बना दी है. हताहतों को इलाज देने के लिए हरदा समेत आसपास के जिलों में बड़े अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर आग में झुलसे लोगों को भेजा जा रहा है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More