वाराणसी: बुलडोज़र से की दुकानें क्षतिग्रस्त, व्यापारियों ने दर्ज कराई एफआईआर

0

वाराणसी: लंका -संकटमोचन मंदिर मार्ग पर गुरुवार की देर रात चार दुकानें बुल्डोजर लगाकर तोड़ दी गईं. इसकी जानकारी मौके पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने पुलिस और व्यापारियों को दी. सुरक्षा गार्ड ने बताया रविदास गेट से संकट मोचन मार्ग पर B 31/33A बन्धु निवास कटरा में दुकानें हैं, जहां पर हम रात को ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान 10-15 की संख्या में लोग जेसीबी लेकर पहुंचे. हमें मारा पीटा, मोबाइल छीन लिए और हमको लगभग घंटे भर बंधक बनाए रखे. उसका कहना है कि मारने पीटने के दौरान हमारे पास रखे लगभग ₹2000 भी छीन लिया गया.

वहीं दुकानदारों का कहना है कि हम लोग पिछले 30-40 वर्षों से किरायेदार हैं. मकान मालिक लाल राजेन्द्र शरण सिंह एवं बिल्डर लाल सौरभ शरण सिंह समेत अन्य के द्वारा दुकानों को खाली कराने कि लिए विवाद चल रहा है. जिसकी सूचना GRS संदर्भ संख्या 4001974033502 8 अक्टूबर 24 को करा दी गयी थी. दुकानदारों ने बताया कि बीती रात्रि दुकानों के सामने से शटर, चैनल, सीसा और बोर्ड इत्यादि को तोड़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जिसमें हम लोगों का लगभग लाखों का नुकसान हुआ है.

 

ALSO READ : काशी: प्रवासी साइबेरियन पक्षी के आने का सिलसिला शुरू, गंगा घाट गुलजार

व्यापार मंडल ने दी आंदोलन की चेतावनी

इस बात को लेकर व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है. वहीं व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम भारत ओझा ने कहा कि यह दुकानदार और मकान मालिक का आपसी विवाद है. यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है. जबकि समस्त दुकानदारों द्वारा इनका किराया भी समय से जमा कर रहे थे. इन सब के बावजूद मकान मालिक द्वारा रात्रि में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर जेसीबी द्वारा दुकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जो कहीं से भी उचित नहीं है.

 

ALSO READ : Ind Vs Aus1Test: बुमराह एंड कंपनी ने तोड़ा कंगारुओं का गुरूर, पहला दिन किया अपने नाम

उन्होंने आगे कहा कि अगर इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है तो व्यापार मंडल आंदोलन करने को बाध्य होगा. इस मामले को लेकर सभी दुकानदारों ने तहरीर लंका थाने में दी है. वहीं इंस्पेक्टर लंका का कहना है की तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और कार्रवाई भी की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More