फूलप्रूफ होगी काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा, टेथर्ड ड्रोन कैमरा रखेगा चप्पे-चप्पे पर नजर

श्री काशी विश्वनाथ धाम की निगरानी के लिए अब टेथर्ड ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. इस कैमरे की कीमत लगभग 51.33 लाख रूपए बताई जा रही है.

0

वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम की निगरानी के लिए अब टेथर्ड ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाएगा. इस कैमरे की कीमत लगभग 51.33 लाख रूपए बताई जा रही है. इसकी खरीदारी की सारी जिम्मेदारी पुलिस मुख्यालय की तरफ से की जाएगी.

विश्वनाथ धाम के अलावा प्रयागराज के महाकुंभ, राजभवन, मुख्यमंत्री आवास 5 केडी, लोकभवन और श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा भी निगरानी भी इसी ड्रोन से की जाएगी. इसके लिए 2. 05 करोड़ का बजट जारी हुआ है.

टेथर्ड ड्रोन कैमरे की क्षमता और उपयोगिता

बता दें टेथर्ड ड्रोन कैमरा एक बार में आठ घंटे तक हवा में रहकर निगरानी रख सकता है .यह देखने व बनावट में सामान्य ड्रोन कैमरों की तरह होता है. यह ड्रोन कैमरा तार या केबल के जरिये एक बॉक्स के आकार के बेस से जुड़ा होता है. जो विद्युत का स्रोत होते हैं. तार या केबल के जरिए इनसे लगातार विद्युत ऊर्जा ड्रोन को मिलती रहती है.

Also Read- केंद्रीय मंत्री समेत किरण चौधरी को राज्यसभा भेजेगी भाजपा, उम्मीदवारों के नाम आए सामने

यह कैमरा उन स्थितियों और आयोजनों के लिए बेहद असरदार हैं, जहां काफी वक्त तक निगरानी या डाटा संग्रह की आवश्यकता होती है. इनका इस्तेमाल सुरक्षा व निगरानी के साथ लाइव स्ट्रीमिंग, अस्थायी संचार टावर स्थापित करने के लिए भी किया जा सकता है.

एंटी ड्रोन सिस्टम से लैस होगा विश्वनाथ धाम

श्री काशी विश्वनाथ धाम को जल्द ही अत्याधुनिक एंटी ड्रोन सिस्टम से भी लैस किया जाएगा. जिसके लिए शासन स्तर से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. जल्द ही एंटी ड्रोन सिस्टम की खरीदारी की जाएगी.

Also Read- अब नया खेल,‌ 24 अगस्त को प्रयागराज में संविधान सम्मान सम्मेलन करेगी कांग्रेस

एंटी ड्रोन सिस्टम विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र की निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को और भी अच्छा बना देगा. यह सिस्टम विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र व उसके इर्द-गिर्द उड़ने वाले किसी भी ड्रोन कैमरे को निष्क्रिय कर उसे गिरा देगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More