भीषण गर्मी के चलते वाराणसी के आठवीं तक के स्कूल बंद
भीषण गर्मी के चलते वाराणसी के सभी कक्षा आठ तक के स्कूल बंद कर दिये गये हैं। यह आदेश जिले के सभी स्कूल पर 16 मई से लागू होगा। यह निर्देश जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने सोमवार को जारी किया। इन कक्षाओं में 30 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया है।
डीएम ने कहा है कि रविवार से बड़े तापमान के चलते यह छुट्टी घोषित की गई है। यह आदेश
परिषदीय विद्यालयों सहित माध्यमिक शिक्षा परिषद, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा। आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों पर लागू होगा।
बता दें कि रविवार से ही जिले के तापमान में अचानक वृद्धि हुई है। रविवार को तो पूरा दिन लोग उबलते रहे। सोमवार को भी यही हाल रहा। पछुवा हवा चलने के कारण सुबह से ह लू चलने लगी थी। भीषण गर्मी के चलते लोगों का बुरा हाल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)