Varanasi : काशी में सैलानियों की सुरक्षा : खुलेगी तीन पर्यटक पुलिस चौकी

अस्सी घाट, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर के पास नई पुलिस चौकी खोलने की मंजूरी

0

Varanasi : वाराणसी में बढ़ते पर्यटकों की संख्या को देखते हुए उत्तरप्रदेश सरकार अब सैलानियों की सुरक्षा को और भी सख्त कर रही है. इसी दिशा में शासन ने नए कदम उठाए है. इसके तहत बनारस में तीन नई पुलिस चौकियां बनाई जाएगी. शासन ने पुलिस कमिश्नर की सहमति के बाद अस्सी घाट, नमो घाट और स्वर्वेद मंदिर के पास नई पुलिस चौकी खोलने की मंजूरी दी है. शासन से हरी झंडी मिलने के बाद अब जमीन की तलाश शुरू हो गई है और अगर सबकुछ सही समय पर हुआ तो मार्च तक पर्यटन चौकियां सक्रिय हो जाएंगी. हालांकि जिले में एक पर्यटन थाना रन कर रहा है.

धर्म की नगरी पर्यटन की राह

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन ने बताया कि गंगा के घाटों के दोनों छोर नमो घाट और अस्सी घाट पर सैलानियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पर्यटक पुलिस चौकी स्थापित की जा रही है. वहीं, दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर स्वर्वेद मंदिर के प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटित होने के बाद यहां सैलानियों की संख्या बढ़ रही है. वाराणसी-गाजीपुर रोड पर चौबेपुर क्षेत्र स्थित स्वर्वेद मंदिर में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यहां भी पर्यटक पुलिस चौकी खोली जाएगी. उन्होंने बताया कि तीनों पर्यटक पुलिस चौकी में पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी.
बताते चलें कि बनारस के प्रमुख स्थलों पर देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है और विभिन्न चुनौतियों के बीच नई चौकियां मददगार बनेगी. इसमें उप-निरीक्षक, महिला उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबल, महिला आरक्षी समेत वाहन और कंप्यूटर समेत अन्य आधुनिक सुविधाएं भी देने की कवायद होगी.

Also Read : Horoscope 3 january 2024 : तुला और मेष के लिए आज है बदलाव का दिन, मिलेगी बड़ी खुशखबरी

विकास ने खोले पर्यटन के द्वार

काशी धर्म संस्कृति की नगरी ही नहीं बल्कि विकास का पर्याय बन गई है. देश और दुनिया में इसको लेकर चर्चाएं भी सुर्खियों में हैं. पहले टूटी सड़कें और हर ओर अव्यवस्था यहां की पहचान थी. अब बनारस का मतलब है विकास और आस्था के साथ आधुनिक सुख सुविधाओं की उपलब्धि.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More