वाराणसी: पीएम से मिलने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका
Varanasi: पीएम मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं.एयरपोर्ट पर सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. एयरपोर्ट से सीधे मोदी मोदी ने शंकर आई हॉस्पिटल पहुंचे. यहां हॉस्पिटल का इनॉगरेशन किया. शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात की.
फूल और ढोल नगाड़ों से हो रहा स्वागत…
बता दें कि पीएम मोदी जी रुट से निकल रहे है वहां पर कार्यकर्ता और उनके समर्थक फूल बरसाकर और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत कर रहे हैं.कहा जा रहा है कि मोदी आई हॉस्पिटल से मिनी रोड शो करते हुए सिगरा स्टेडियम जाएंगें जहाँ वह जनसभा को सम्बोधित करेंगे.
ALSO READ : मोदी का आगमनः मंत्री, मेयर कर रहे लोगों का स्वागत
कोंग्रेसियों को पुलिस ने रोका…
वहीं, मोदी के आने के पहले कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. कांग्रेस कार्यकर्ता पीएम मोदी से मिलने जा रहे थे. पुलिस द्वारा रोके जाने पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने आपत्ति जताई. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अधिकारियों को अपना पत्रक सौंपा.
ALSO READ : BHU में छात्रों के भोजन में निकले कीड़े, जमकर हुआ हंगामा
हम कांग्रेस नहीं काशी जनता की तरह मिलना चाह रहे…
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष ने कहा कि हम कांग्रेस कार्यकर्ता के तौर पर नहीं, बल्कि काशी की जनता के तौर पर पीएम से मिलना चाहते हैं. उनके सामने अपनी मांगे रखना चाहते हैं, लेकिन उन लोगों को रोका जा रहा है. इसके बाद हम सभी ने अधिकारियों को पत्रक सौंपा.