हथेली पर लगाया ‘समाज का दुश्मन हूँ’ का ठप्पा, लॉकडाउन रोकने का नया उपाय
वाराणसी। कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है। बावजूद इसके कुछ ऐसे लोग हैं, जो बेवजह घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही लोगों पर लगाम लगाने के लिए वाराणसी पुलिस ने एक नायाब तरीका अपनाया है। वाराणसी पुलिस ऐसे लोगों की हथेलियों पर एक ठप्पा लगाया जा रहा है, जिस पर ये लिखा है कि ‘समाज के दुश्मन’।
पुलिस ने शहर में चलाया अभियान
जो लोग भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुये पकड़े जाते हैं उनकी हथेली पर पुलिस ये मुहर लगाती है। साथ ही ऐसे लोगों से ये बुलवाती भी है कि मैं समाज का दुश्मन हूं। सारनाथ थाना क्षेत्र की आशापुर पुलिस चौकी के पास चौराहे पर कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। कुछ लोग बेवजह बाहर सड़कों पर निकल आये तो पुलिस ने उन्हें पकड़कर मुहर लगाई। सारनाथ थाने के एसएचओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि सुबह छूट की मियाद 11 बजे के बाद खत्म होते ही बेमतलब घूमने वालों को पकड़कर समझाया जा रहा है और जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा उनकी हथेलियों पर मुहर भी मारी जा रही है ताकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो सके और जब वे अपने घर-परिवार और मोहल्लों में जाएं तो बाकि लोग भी मुहर देखकर सतर्क हो जाएं।
बनारस में 9 मामले आ चुके हैं सामने
बनारस में कोरोना के 9 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से एक शख्स की मौत हो चुकी है। कोरोना संकट को देखते हुए शहर के 4 इलाकों को हॉट स्पॉट घोषित किया गया है। फिलहाल लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने अभी तक लगभग 2500 से अधिक लोगों का चालान कर चुकी है। लोगों को घरों में बनाये रखने के लिए तमाम तरह के कदम उठाए जा रहे हैं, फिरभी कुछ ऐसे लोग हैं, जो बेवजह घूमने से बाज नहीं आते।
यह भी पढ़ें : मोनालिसा का डांस का वीडियो हो रहा वायरल, आपने देखा ?
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)