Varanasi: काशी के कोतवाल की इजाजत लेकर आज पीएम मोदी करेंगे नामांकन

0

Varanasi: काशी मोदी मय हो चुकी है, सोमवार की शाम नामांकन से एक दिन मोदी के मेगा शो ने तो मानों चुनावी दौर का माहौल ही बांध दिया. इसके साथ ही आज सुबह 11.40 मिनट पर पीएम मोदी काशी के कोतवाल यानी बाब कालभैरव की अनुमति लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में नामांकन करेंगे. यह तीसरी बार होगा कि, पीएम मोदी बीजेपी से प्रत्याशी पद के तौर पर नामांकन करेंगे. गंगा सप्तमी के शुभ अवसर पर पुष्य नक्षत्र में नामांकन का संयोग बना है.

नामांकन से पहले पीएम मोदी आज सुबह 9 बजे दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा को नमन कर पूजन कर सकते हैं, इसके साथ ही यहीं स्नान करेंगे. यहां क्रूज से नमो घाट जाना भी प्रस्तावित किया गया है, इसके बाद वे काल भैरव मंदिर जाएंगे, फिर कलेक्ट्रेट सभागार में जाकर नामांकन दर्ज करेंगे. वही नामांकन के बाद रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कर्मचारियों से मुलाकात करेंगे. क्योंकि आज गंगा सप्तमी और नक्षत्र राज पुष्य का संयोग बन रहा है, ऐसे में रवि योग ग्रहों की अच्छी स्थिति का निर्माण करता है. वही यह मान्यता है कि, इस दिन किया गया कोई भी काम अभिष्ट की सिद्धि होती है. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम इस विशेष संयोग में ही अपना नामांकन करेंगे।

नामांकन के दौरान उपस्थित रहेगे 12 सीएम

बीजेपी नेताओं द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के नामांकन के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा बारह अन्य सीएम भी मौजूद रहेगे. जिनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग, त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा शामिल रहेगे.

इसके अलावा नामांकन में गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान, अपना दल एस की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद सहित एनडीए के प्रमुख घटक मौजूद रहेंगे.

Also Read: Horoscope 14 May 2024: मिथुन, कर्क और तुला राशि को आज मिलेगा आदित्य योग का लाभ

पीएम मोदी के आगमन से पहले घाटों पर चल रही तैयारियां

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा स्नान करेंगे, इसके बाद में वे बाबा कालभैरव के दर्शन करेंगे और फिर कलेक्ट्रेट में नामांकन करने जाएंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी के गंगा घाट पर आगमन को ध्यान में रखते हुए, अस्सी, दशाश्वमेध और नमो घाटों की तैयारी चल रही है. सभी घाटों को साफ किया गया है. पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट से क्रूज से नमो घाट जाएंगे. वे दशाश्वमेध या नमो घाट पर स्नान कर सकते हैं और ध्यान कर सकते हैं. यह ध्यान में रखकर ही ट्रेस स्कीमर मशीन से फूल मालाओं को गंगा में फेंक दिया गया है. प्रधानमंत्री यहीं से पैदल कालभैरव मंदिर जाएंगे. दर्शन पूजन के बाद वे तीसरी बार कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More