वाराणसी: पराड़कर एकादश कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में
पराड़कर एकादश ने शनिवार को आनंद चंदोला खेल महोत्सव के अर्न्तगत वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 36वीं कनिष्कदेव गोरावाला क्रिकेट प्रतियोगिता में गर्दे एकादश को 123 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया. जय नारायन इंटर कालेज में पहले खेलते हुए पराड़कर एकादश ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 176 रन बनाए. राजेन्द्र यादव ने 14, अनिल कुशवाहा ने 60, संतोष यादव ने नाबाद 61 रन बनाए. गर्दे एकादश की ओर से अभिषेक मिश्रा ने चार, रबीश श्रीवास्तव व पवन चक्रवाल ने एक-एक विकेट लिया.
Also Read : राम मंदिर: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकेंड का सूक्ष्म मुहूर्त
गर्दे एकादश 53 पर धाराशायी जवाब में खेलने उतरी गर्दे एकादश 12 ओवर में 53 रनों पर आल आउट हो गयी. अभिषेक मिश्रा ने 11, पवन चक्रवाल ने 14 रन बनाए. पराड़कर एकादश की ओर से श्रीप्रकाश और प्रशांत मोहन ने चार-चार तथा अनिल कुशवाहा ने दो विकेट चटकाए. अनिल कुशवाहा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आर पी गुप्ता व आकाश प्रजापति अंपायर तथा अजीत कुमार कश्यप स्कोरर थे. रविवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच ईश्वरदेव मिश्र एकादश व विद्या भास्कर एकादश के बीच सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. इससे पहले विशिष्ट अतिथि रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष उद्यमी देव भट्टाचार्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. अतिथि का स्वागत काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डा. अत्रि भारद्वाज व वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने किया. क्लब के मंत्री विनय शंकर सिंह और कोषाध्यक्ष संदीप गुप्त ने अतिथि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया. खेल महोत्सव में उद्यमी अजय राय, दशाश्वमेध के क्षेत्राधिकारी अवधेश पांडेय, संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक व सुभाष चन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण तिवारी, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, मंत्री अश्वनी श्रीवास्तव, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संजय गुप्त, खेल संयोजक केवी रावत, आर संजय, ज्ञान सिंह रौतेला, किशोर गोरावाला, सुशील मिश्र, अरशद आलम समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे.