वाराणसी: अब घर बैठे आप कार्यालय के कंप्यूटर पर कर सकते हैं कार्य
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी, बीएचयू) वाराणसी में शुक्रवार को कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करने के लिए दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का समापन हुआ . उक्त दो दिवसीय तकनीकी कार्यशाला का आयोजन 21 एवं 22 दिसंबर, 2023 को एनी बेसेंट व्याख्यान कक्ष संकुल में किया गया.
Also Read : वाराणसी : सांसदों के निलंबन के विरोध में सपा व कांग्रेस का धरना, कहा लोकतंत्र खतरे में
इसमें संस्थान के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कंप्यूटर पर हिंदी में सहज रूप से कार्य करने का प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक के रूप में सहायक निदेशक, हिंदी शिक्षण योजना, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय से राजेन्द्र प्रसाद वर्मा आमंत्रित हैं, जिन्होंने भारत सरकार द्वारा निर्मित कंठस्थ 2.0 अनुवाद टूल की विस्तृत जानकारी प्रदान की. इसके अलावा घर बैठे मोबाइल से कार्यालय के कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करना, किसी भी डॉक्यूमेंट को टेक्स्ट रूप में लाना, एक साथ कई लोगों को बिना कॉपी पेस्ट किए ईमेल करना, एमएस वर्ड पर अनुवाद करना, वाइस टाइपिंग करना, अपने लिखे आलेख को अडियो रूप में सुनना, कार्यालय में राजभाषा नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की. संस्थान के कुल 55 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया . कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कुलसचिव राजन श्रीवास्तव ने संस्थान में हिंदी में कार्य करने की दृष्टि से प्रशिक्षण कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया . उप कुलसचिव (राजभाषा) मेजर निशा बलोरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन संस्थान के हिंदी अनुवादक शशांक पाठक ने किया.