Varanasi: प्रदेश में 27000 से ज्यादे आरोग्य मंदिर का निर्माण…
Varanasi: यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शुक्रवार को होटल ताज में इंडो-अमेरिकन चैम्बर ऑफ कॉमर्स तथा यशोदा हॉस्पिटल के तत्वावधान में आयोजित सेमिनार स्वास्थ्य और कल्याण को आगे बढ़ाना, मानसिक स्वास्थ्य में अंतर को पाटना, गैर संचारी रोग और ऑस्टियोपोरोसिस पर जागरूकता में भाग लेते हुए रोग से निरोग की बात कही. उन्होंने महिलाओं में ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या पर बात रखते हुए स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश द्वारा हासिल किये गये आँकड़ों की जानकारी दी.
कहा कि प्रदेश में पांच करोड़ दस लाख लोगों को आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड जारी तथा प्रदेश में 27000 से ज्यादे आरोग्य मंदिर का निर्माण किया गया है. उन्होंने प्रधानमंत्री के पांच ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य पर बोलते हुए भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने में उत्तर प्रदेश के रोल की भी बात कही. उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश पहले सातवीं अर्थव्यवस्था हुआ करता था जो आज देश की दूसरी अर्थव्यवस्था बन चुका है तथा पहली अर्थव्यवस्था बनने को कटिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि हमें बीमारी न होने पाये इस दिशा में लगातार प्रयास करना है. उन्होंने सभी से अपने जीवन में योग तथा व्यायाम को अपनाने हेतु भी प्रेरित किया. मुख्य सचिव द्वारा आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले योग दिवस में सभी से बढ़चढ़कर हिस्सा लेने के लिए भी कहा गया.
पीएम दौरे को लेकर की तैयारियों की समीक्षा
प्रधानमंत्री के आगामी प्रस्तावित आगमन के दौरान की गयी तैयारियों का मुख्य सचिव ने जायजा लिया. इस क्रम में उनके द्वारा कमिश्नरी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें उन्होंने भीषण गर्मी को देखते हुए मेहंदीगंज में आयोजित होने वाले सभास्थल पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करते हुए टैंकर को वहाँ रखने के निर्देश दिए. उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे सभा स्थल के साथ ही पूरे शहर में साफ़-सफाई की उचित व्यवस्था करते हुए मोबाइल टॉयलेट, उचित सेनिटेशन की मुक्कमल व्यवस्था की जाये. लोकनिर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर को प्रधानमंत्री के मूवमेंट से संबंधित सभी सड़कों को चेक करने तथा बैरिकेडिंग की उचित व्यवस्था करने को कहा.
मुख्य सचिव द्वारा समस्त कार्यक्रम एवं सभास्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत सभी प्रबंधों को करने हेतु निर्देशित किया गया तथा आयोजन के दौरान आमजन को किसी भी तरह दिक्कत का सामना न करना पड़े इसका पूरा ध्यान दिया जाये. स्वास्थ्य विभाग को सभा स्थल पर एम्बुलेंस, स्पेशल हेल्थ कैंप लगाने, फर्स्ट ऐड तथा ओआरएस की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था करने हेतु भी निर्देशित किया गया. बीएसएनल को पूरे आयोजन के दौरान उचित इंटर्नेट कनेक्शन रखने पर जोर दिया. आगामी बकरीद त्योहार को देखते हुए नगर निगम को पूरे शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहने हेतु कहा गया. मुख्य सचिव ने सभी सड़कों पर उचित साफ-सफाई, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी, फायर सेफ्टी सभी को लेकर भी पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए.
Also Read: Varanasi: बरेका में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर रक्तदाताओं का किया सम्मान
बैठक में इनकी रही मौजूदगी
समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, संयुक्त पुलिस आयुक्त वाराणसी डॉ के. एजिलरसन, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, पूर्वांचल डिस्काम के एमडी शंभु कुमार, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, डीएफओ वाराणसी समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.