Varanasi: कोहरे के कारण देर से चल रही ट्रेन, ठंड में कांपते दिखे यात्री

0

बनारस समेत पूरे प्रदेश में सर्दी बढ़ती जा रही है. बुधवार को ठंड की मार शहरवासियों को झेलनी पड़ रही है. पूरे दिन सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए. कोहरे की मार से लोगो का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इसी कड़ी में बनारस के रूट की अधिकांश ट्रेने लेट चल रही हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनों पर कोहरे और बढ़ते ठंड का असर देखा जा सकता है.

Also Read : हाईकोर्ट में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को रोकने के लिए याचिका

घंटो लेट चल रही है ट्रेन

कोहरे के कारण रेल की गति भी धीमी हो गई है. ट्रेनों की रफ्तार धीमी होने का खामियाजा दैनिक यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। बुधवार को भी घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों देरी से चली. लिच्छवी एक्सप्रेस (14005) रद्द रही. फरक्का एक्सप्रेस(13484) 8 घंटे, कुम्भ एक्सप्रेस(12370) 2 घंटे, पवन एक्सप्रेस(11061) 5 घंटे 30 मिनट तो वंदे भारत एक्सप्रेस(22436) 2 घंटे 15 मिनट तक देरी से चल रही है. वहीं कुछ ट्रेनों को पुनर्निर्धारित किया गया है जिसके कारण यह 20 घंटे से भी अधिक देरी से अपने गंतव्य को पहुंच रही हैं. पूर्वा एक्सप्रेस(12382) 20 घंटे देरी से वहीं स्वतंत्रता एक्सप्रेस(12562) 18 घंटे की देरी से चल रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

यात्री घंटो प्लेटफार्म पर बिताने को मजबूर

जिले में कोहरे के कारण ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को भी लंबी दूरी की दर्जन भर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चली. अपने गंतव्य पर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे यात्री कांपते हुए ट्रेनों का इंतजार करते दिखे. प्रतीक्षालय में जगह नहीं बची है. ऐसे में यात्रियों को प्लेटफॉर्म, गैलरी और बेंच पर सोना पड़ रहा है.

ट्रेनों के देरी से चलने के कारण दैनिक यात्रियों को ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ रही है. नियमित तौर पर बलिया को जाने वाले यात्री से बात करने पर उन्होंने बताया कि बलिया को जाने वाली सारी ट्रेन देर से चल रही है. जिसके कारण उन्हें रोजाना कष्ट उठाना पड़ता है. जो भी ट्रेन प्लेटफार्म पहुंच रही है उसमे यात्री चढ़ने के लिए आतुर दिखे. सुबह के समय जो भी ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची, उसी में यात्रियों की भारी भीड़ रही.

मौसम साफ होने के बाद ही ट्रेनों का सामान्य हो सकेगा परिचालन

रेलवे अधिकारियों से बात करने पर बताया कि कोहरे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित रहा है. ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी ये चल रही हैं. जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. मौसम साफ होने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सकेगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More