एक पेड़ माँ के नाम अभियान जलवायु परिवर्तन के प्रति सटीक जवाब

जवाहर आदर्श इंटर कॉलेज, गुरुदेव नगर कॉलोनी, खेल मैदान शाहिद अन्य स्थानों पर सैकड़ो पौध रोपण किए गए. यह कार्यक्रम एक वृक्ष मां के नाम अंतर्गत किया गया.

0

सुसुवाही स्थित जवाहर आदर्श इंटर कॉलेज, गुरुदेव नगर कॉलोनी, खेल मैदान शाहिद अन्य स्थानों पर सैकड़ो पौध रोपण किए गए. यह कार्यक्रम एक वृक्ष मां के नाम अंतर्गत किया गया. वृक्ष लगाने से नवसृजित वार्ड सुसूवाही (39) के लोग काफी खुश नजर आए. उन्होंने पार्षद सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल की भूरि भूरि प्रशंसा की. सुरेश कुमार उर्फ गुड्डू पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रारंभ “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान केवल अभियान न रहकर अब पूरे देश में जनआंदोलन बन गया हैं. यह अभियान हमारी माँ और धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण है. आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है.

पौधे लगाना सरल पर बड़ा करना कठिन

उन्होंने कहा कि पौध-रोपण करना सरल है, लेकिन उन्हें बड़ा करना कठिन. पौध-रोपण करने वाले सभी लोगो से आग्रह है कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों का अपने बेटे की तरह पालन करें. यही वृक्ष आगे एक माँ की तरह आपकी चिंता करेगा.

Also Read- वाराणसी कैंट समेत सूबे के 23 बस स्टेशनों के लिए टेंडर जारी

उन्होंने कहा कि यह अभियान अनवरत जारी रहेगा और वृक्ष लगाने के लिए अपने वार्ड के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना बड़ी बात नहीं है बल्कि उसकी सेवा करना बड़ी बात है. हम लोगों से यह अपील कर रहे हैं की लगे हुए वृक्ष सूखने ना पाएं और उनमें अनवरत पानी और खाद देते रहें.

पीए और सीएम के विजन को है आगे बढ़ाना

आगे उन्होंने कहा कि काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री के इस विजन को सभी को आगे बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि पीछे मुड़कर आने वाली पीढ़ी को देखें. पर्यावरण संरक्षण आज पूरी दुनिया के लिए चिंता बना हुआ है.

कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड ने ओजोन के स्तर को कम करने का काम किया है, जिससे पृथ्वी पर गर्मी बढ़ने लगी है और जलवायु परिवर्तन को अनुभव किया जा रहा हैं; प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाया गया एक पेड़ माँ के नाम अभियान जलवायु परिवर्तन के प्रति सटीक जवाब है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More