Varanasi : मंडुवाडीह क्षेत्र के जलालीपट्टी में हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या

तीन जिंदा कारतूस और दो खोखे मौके पर मिले. पुरानी रंजिश बनी घटना की वजह

0

अपराध नियंत्रण के तमाम दावों के बावजूद पीएम के संसदीय क्षेत्र में अपराध रूकने का नाम नही ले रहा है. ताबड़तोड़ हत्या, महिला अपराध समेत संगीन वारदातों को अंजाम देकर अपराधी आराम से निकल जा रहे हैं. कहने को हाईटेक पुलिस व्यवस्था के बावजूद अपराधी आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे वाली दशकों पुरानी कहावत आज भी चरितार्थ हो रही है.

Also Read : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार

ताजा मामला बनारस के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के जलालीपट्टी का है. यहां गुरूवार की रात करीब सवा दस बजे बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने बेखौंफ होकर सोनू यादव नामक युवक के सिर में गोलियां उतारी और उसे मौत की नींद सुलाने के बाद बदमाश आराम से भाग निकले. बाकी हर मौत के बाद पुलिस की कहानी वही पुरानी है. हालांकि मारा गया सोनू यादव (28) मंडुवाडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर बताया गया है. पुलिस को मौके पर तीन जिंदा कारतूस और दो खोखे मिले हैं.

घर से दौ सौ मीटर की दूरी पर मारी गई गोली

बताया जाता है कि सोनू यादव नाथूपुर गांव का निवासी था. नाथूपुर और जलालीपट्टी सटे मोहल्ले हैं. सोनू यादव नाथूपुर स्थित अपने घर से करीब दो सौ मीटर दूर जलालीपट्टी में रात करीब सवा दस बजे मौजूद था. इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश आये. दोनों से सोनू की बातचीत हुई. अचानक बहस होने लगी. इसी दौरान एक बदमाश ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली उसके सिर में मारी गई. इतने में सोनू यादव लहूलुहान होकर गिरा और बदमाश मोटरसाइकिल लेकर भाग निकले. हालांकि इस घटना के दौरान आसपास कुछ लोग मौजूद रहे. उन्होंने दोनों पक्षों में विवाद होते और गोली चलाते भी देखा. लेकिन उसके लहूलुहान होकर गिरते ही सभी घरों में दुबक गये.

प्रत्यक्षदर्शी थे लेकिन घरों में दुबक गये

गोली मारे जाने की सूचना पर सोनू यादव के परिवार के लोग पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. आनन-फानन में उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया. लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद सोनू के परिवार में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के कुछ देर बाद ही डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम पहुंच गयी. प्रथमद्रष्टया मामला पुरानी रंजिश का ही निकला. डीसीपी वरूणा जोन श्याम नारायण सिंह का भी कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर घटना हुई. मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. इस दौरान पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. बताया जाता है कि सोनू यादव का जरायम जगत से पुराना नाता रहा. उसके पिता रामशीष यादव की क्रिकेट के विवाद में बीच-बचाव के दौरान लाठियों से मारकर हत्या कर दी गई थी. दूसरे पक्ष के लोगों से सोनू के परिवार की रंजिश तो पुरानी थी. इस वारदात को नये और पुराने मामले को जोड़कर देखा जा रहा है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More