वाराणसी में गेस्ट हाउस में मिली लड़की की लाश, प्रेमी पर हत्या का शक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में आपराधिक वारदातों का दौर लगातार जारी है। मंगलवार को सिगरा थानांतर्गत परेडकोठी स्थित गेस्ट हाउस में एक लड़की की लाश मिलने से हड़कंप मच गया।
आरोप है कि लड़की के प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में खुला ताला-
गेस्ट हाउस के कर्मचारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतका का ब्यौरा खंगालने में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार फोरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला गया तो मौके से एक पत्र भी बरामद किया गया।
वहीं पुलिस साक्ष्यों का संकलन कर रही है।
पुलिस शव बरामद करने के बाद हत्या के आराेपित की तलाश में भी जुट गई है ताकि हत्या की असल वजह सामने आ सके।
झारखंड के रहने वाला है कपल-
सोमवार की शाम पांच बजे झारखंड निवासी एक दंपति परेड कोठी स्थित गेस्ट हाउस में आये थे।
गेस्ट हाउस के मैनेजर ने कमरा नंबर 302 उनके लिए बुक किया था।
अगले दिन सुबह नौ बजे रूम सर्विस के लिए पहुंचे कर्मचारी ने देखा कि कुंडी बाहर से लगी हुई है।
कुंडी खोलने पर दरवाजा खुला तो उसकी आंखें फटी रह गईं।
भीतर महिला की लाश पड़ी हुई थी।
मौके से पुलिस को एक सुसाइड लेटर भी बरामद हुआ है।
लेटर में युवती का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण सीओ चेतगंज अनिल कुमार ने बताया कि शक है कि लेटर लड़के द्वारा लिखा गया है।
गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस-
युवती की मौत के बाद कमरा बाहर से बंद था और प्रेमी फरार था।
लिहाजा युवती द्वारा खुद का गला घोंटने या प्रेमी से गला घोंटने का कहने की संभावना पर भी पुलिस जांच कर रही है।
मौके से बरामद हुए पत्र को भी पुलिस जांच में शामिल कर हत्या और आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है।
हालांकि जब तक आरोपित पकड़ में नहीं आता तब तक हत्या की गुत्थी अनसुलझी ही रहेगी।
यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर गूंज उठा काशी
यह भी पढ़ें: बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत 3 जख्मी