बनारस की फ्रीलांस महिला जर्नलिस्ट ने क्यों लगाई फांसी ?

0

वाराणसी। 3 मई यानी ‘वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे’ को वो पूरी रात सो नहीं पाई। ना ठीक से खाना खाया और ना ही परिवारवालों से बात की। बस गुमशुम अपने कमरे की ओर चल पड़ी। रिजवाना तबस्सुम शांत रहती थी, लेकिन परेशान नहीं। एक पत्रकार के तौर पर चुनौतियों के सामने चट्टान की तरह डटकर खड़ी रहने वाली तबस्सुम, कैसे इतना कमजोर पड़ गई, विश्वास कर पाना मुश्किल है। रिजवाना तबस्सुम अब इस दुनिया में नहीं है। बनारस की इस होनहार फ्रीलांस जर्नलिस्ट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

सपा नेता पर लगाये आरोप-

लोहता के हरपालपुर गांव की रहने वाली रिजवाना तबस्सुम ने घर में फांसी लगा ली। कमरे से मिले सुसाइड नोट में रिजवाना ने स्थानीय सपा कार्यकर्ता समीम नोमानी को आत्महत्या का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने इस आधार पर समीम के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है। सीओ सदर अभिषेक पांडेय के अनुसार शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिजवाना ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच चल रही है। उसके मोबाइल और लैपटॉप को कब्जे में ले लिया गया है।

पत्रकारिता जगत में शोक की लहर-

शहर की एक तेजतर्रार पत्रकार का यूं दुनिया छोड़ देना, हर किसी को अखर गया। रिजवाना ने पिछले कुछ सालों से फ्रीलांस जॉर्नलिस्ट के तौर पर अपनी अलग पहचान बना ली थी। वह बीबीसी हिंदी, The print, Wire और The quint जैसे धाकड़ मीडिया संस्थाओ के लिए काम कर रही थी। उसकी कई स्टोरी ने देशस्तर पर चर्चा बटोर चुकी है।

यह भी पढ़ें: Video: LIVE रिपोर्टिंग कर रही महिला पत्रकार को मारे घूंसे

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद : पुलिसकर्मी ने महिला पत्रकार से कहा ‘ आ गले लग जा’

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More