वाराणसी: क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 50 करोड की ठगी, 8 के खिलाफ एफआईआर

0

वाराणसी : क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी करने का सिलसिला शुरू हो गया है. ताजा मामले में एक प्राइवेट कंपनी खोलकर इस ठगी को अंजाम दिया गया है. क्रिप्टो करेंसी की कंपनी ने जिले में लगभग 3000 लोगों को 50 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. कंपनी ने पहले इन लोगों से डिजिटल करेंसी की खरीदारी करवाई. बाद में करेंसी में घाटा दिखाकर कंपनी को बंद कर दिया. भुक्तभोगियों ने इसकी शिकायत साइबर क्राइम प्रभारी से की है.

प्रार्थना पत्र के अनुसार, राजू कुमार पुत्र सन्तोष कुमार गोंड निवासी जलालपुर, कमालपुर (चन्दौली), आशुतोष कुमार पुत्र काशी प्रसाद और अर्जुन पटेल पुत्र रामबाबू पटेल निवासी रामपुर, सगरा, रामनगर (वाराणसी) हर्ष गुप्ता पुत्र दीपक चन्द्र गुप्ता निवासी सुल्तानपुर, रामनगर, (वाराणसी) एवं अंशु सिंह पटेल पुत्र सोती सिंह निवासी पटनवा, जीवनाथपुर (चन्दौली) ठगी के शिकार हुए हैं.

कंपनी खोलकर लगाया चूना…

प्रार्थना पत्र के अनुसार, कंपनी BUSD GLOBAL में अपना व अन्य कई लोगों (तीन हजार लोगों) के करोड़ों रुपये कैश व आनलाइन निवेश किया व करवाया था. इस फर्जीवाड़ा में कई लोग शामिल हैं. इन सभी लोगों को पीडितों ने करोड़ों रुपये कैश व ऑनलाइन ट्रान्जेक्शन के रुप में दिए, जिसमें 1.5 करोड़ रुपये आनलाइन और लगभग 15 करोड़ रुपये नकद नवनीत सिंह को दिया गया है तथा अन्य बाकी ऑनलाईन ट्रान्जेक्शन की जानकारी निकाली जा रही है. ज्यादातर रुपये भुक्त भोगियों से दबाव बनाकर नकद लिए गए और कहा गया कि आप हम लोगों पर विश्वास करके लोगों से पैसा लगवाइए, क्योंकि हम सभी लोग यहीं के मूल निवासी हैं तथा हम लोग आपको पैसा तीन गुना करके 600 दिन में वापस दे देंगे.

गंगा का जलस्तर हुआ कम, घाट की सीढ़ियों पर दिख रही रेत

कंपनी के लोगों ने पहले लोगों को निवेश के नाम पर महंगी डिजिटल करेंसी की खरीदारी कराई फिर उनके दाम सस्‍ते बाता कर घाटा दिखाया और कंपनी बंद कर दी. साइबर थाने की पुलिस ने अर्जुन कुमार, निवासी उन्नाव, राजकुमार मौर्या निवासी बदायूं, प्रकाश जोशी निवासी नीम करौली उत्तराखंड, नवनीत सिंह निवासी मछरहट्टा रामनगर, शुभम मौर्या निवासी भिटी रामनगर, विकास नंदा निवासी पंचवटी रामनगर, दानिश खान गोलाघाट रामनगर और सत्यम पांडेय निवासी रामेश्वनर पंचवटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More