Varanasi: अलग – अलग घटनाओं में प्रेमी युगल समेत चार ने दे दी जान, जानें वजह

0

Varanasi: वाराणसी में अलग – अलग घटनाओं में प्रेमी युगल समेत चार लोगों ने अपनी जान दे दी. किसी ने प्रेम प्रसंग में तो किसी ने आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ के चलते मौत को गले लगाया. सुचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को कब्‍जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

युवक और युवती ट्रेन से कटे

जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के परानापुर गांव के दलित बस्‍ती निवासी छट्ठू राम का पुत्र भोला 20 वर्ष का गांव के ही मुन्ना राम की बेटी बरखा के साथ विगत दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस मामले में कई बार थाने में पंचायत भी हुुुई थी. इस बीच बुधवार की देर रात अचानक प्रेमी युगल ने कादीपुर रेलवे स्टेशन के समीप चौरी चौरा एक्‍सप्रेस के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली.

दोनों के पिता मजदूरी करते हैं. लड़की की शादी चौबेपुर के ही चुहरपुर गांव में तय थी. चर्चा है कि लेन देन के चक्कर में शादी टूट गई थी. युवती बीए की छात्रा बताई गई है, जबकि युवक इंटर की अभी परीक्षा दिया था. लड़का तीन भाइयों में बीच का था. लड़की तीन भाई दो बहनें हैं. घटना की सूचना मिलने पर दोनों के परिवार में कोहराम मच गया. दोनों के शव को जीआरपी पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी.

व्‍यवसायी ने नस काटी तो युवक ने लगा ली फांसी

अर्दली बाजार के बजरंग कालोनी निवासी बैटरी और इनवर्टर व्यवसायी ने अत्यधिक बीपी की दवा का सेवन और हाथ की नस काटकर बुधवार को आत्‍महत्‍या कर ली. कैंट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि आर्थिक तंगी और कर्ज के चलते व्यवसायी ने यह कदमउठाया.  कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार बजरंग कालोनी निवासी राजन सिंह (50) बैटरी और इनर्वटर का व्यवसाय करते थे. एक करोड़ रुपये का व्‍यवसायी ने बैंक में सीसी अकाउंट करा रखा था और बाजार से कुछ लोगों से कर्ज भी लिया था. पिछले हफ्ते भर से वह काफी अवसाद में रह रहे थे.

Also Read: Badayun Murder का दूसरा आरोपित जावेद गिरफ्तार

इसी अवसाद में राजन ने अपनी हाथ की नस काटने के साथ ही अत्यधिक बीपी की दवा का सेवन कर लिया. कमरे में खून और राजन को अचेतावस्था में देखत ही परिजन लेकर उसे तुरंत अर्दली बाजार स्थित निजी अस्पताल मेंभर्ती कराया, जहां सुबह 11 बजे राजन की मौत हो गई. उधर, लोहता थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव मेंमखंचू (22) दोपहर केसमय अपने कमरे में था. काफी देर तक उसके बाहर नहीं आने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. कोई उत्तर नहीं मिलने पर भाई राजेश ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि भाई मखंचूपंखे की कुंडी में गमछे के सहारे फंदे पर लटका हुआ था. चीखते हुए राजेश ने अन्यपरिजनों को बुलाया। परिजन तुरंत उसे नीचे उतारकर चिकित्सक के पास ले गए,जहांचिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More