हाल-ए-बनारस : दूध के लिए बिलखते बच्चे और दवा के लिए ‘जंग’ लड़ते बनारसी
लॉकडाउन का पीरियड तो जैसे-तैसे कट रहा था, लेकिन पिछले 48 घंटे से जारी सम्पूर्ण लॉकडाउन को झेलने में बनारसियों के पसीने छूट जा रहे हैं। दुकानों के बंद होने से दुश्वारियां इस कदर बढ़ गई हैं जिसे दूर कर पाना अब ‘दूर की कौड़ी’ नजर आ रहा है। सब्जी, आटा, दाल को छोड़िए जनाब। अब तो बच्चों के लिए दूध भी मयसस्सर नहीं हो पा रहा है। जरा उन लोगों के बारे में सोचिए, जो दवा के सहारे ही जिंदगी काट रहे थे, लेकिन वे लोग भी अब दुआ के भरोसे हैं। करें भी तो क्या करें। सम्पूर्ण लॉकडाउन जो है। सोशल मीडिया पर सुबह से शाम तक शिकायतों का अंबार लगा रहा।
जिला प्रशासन को कोसते रहे लोग-
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले इलाकों में सम्पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिया गया। इसके तहत सभी प्रकार की दुकानों को बंद करने का फैसला किया गया। होम डिलेवरी के जरिये जरूरत के सामानों को घरों तक पहुंचाने का फैसला किया गया। लेकिन सम्पूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन ही जिला प्रशासन के दावों की कलई खुल गई। लोगों की शिकायत है की होम डिलेवरी के लिए जारी नंबर स्विच ऑफ जा रहा है। कंट्रोल रूम में भी शिकायत करने पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिल रहा है। ऐसे में बेबस लोग जिला प्रशासन को कोसते नजर आएं।
लोगों की ये है शिकायत-
हर बीतते वक्त के साथ बनारसियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार केडीए राय ने जिलाधिकारी को खुला पत्र लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया। केडीए राय के मुताबिक सम्पूर्ण लॉकडाउन के पहले दिन ही जिला प्रशासन के दावों की धज्जियां उड़ गई। घरों में लोग परेशान हैं, और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। गांवों से आने वाले दूधियों को परेशान किया जा रहा है। दूध बेचने के लिए सिर्फ एक घंटे का वक्त मुकर्कर है। ऐसे में दुकानों भीड़ अधिक उमड़ रही है। केडीए राय की तरह पहाड़िया के रहने वाले अशोक पांडेय भी सुबह से अपने पिता की दवा के लिए परेशान दिखे। उनके अनुसार जिला प्रशासन की ओर से दिए गए नंबर पर फोन नहीं उठ रहा है।
…और तेज की गई तैयारियां-
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी जनपद में जनरल स्टोर/प्रोविजनल स्टोर एवं अन्य सामग्री (सब्जी, फल, दूध, ग्रासरी) इत्यादि की होम डिलीवरी के लिये लगभग 3000 पास पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त बिग बाजार, विशाल मेगा मार्ट, जालान, ईजी-डे एवं 19 कंपनियां तथा 178 श्रृंखलाबध कंपनियों को पास जारी गया है। जिलाधिकारी कहा है कि इसके अतिरिक्त जो भी व्यक्ति होम डिलीवरी करना चाहते हैं, तो वह अपना पास अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) के राइफल क्लब, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय से संपर्क करके फर्म का नाम, मोबाइल नंबर, गाड़ी नंबर, व कहां से कहां तक सप्लाई करेंगे।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प को एक बनारसी ने दिया ‘गमछा ज्ञान’ !
यह भी पढ़ें: बनारस में जूस बांटकर फंस गए बीजेपी विधायक, जानिए पूरा मामला
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]