वाराणसी विकास प्राधिकरण के इंजीनियर ने किया आत्मदाह का प्रयास, खलबली
संविदाकर्मी ने खुद पर ज्वयलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के लिए जलाया माचिस
वराणसी विकास प्राधिकरण में सोमवार को आत्मदाह के प्रयास की घटना से खलबली मच गयी. हुआ यूं कि वेतन नहीं मिलने से क्षुब्ध एक संविदाकर्मी ने खुद पर ज्वयलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने के लिए माचिस जलाया लेकिन वह आग का शोला बनता कि इससे पहले आसपास मौजूद वीडीए कर्मियों समेत अन्य लोगों ने उसे पकड लिया. इसके चलते उसकी मंशा पूरी नहीं हुई और जलने से वह बच गया. फिलहाल आउटसोर्सिंग इंजीनियर बताए जाने वाले संविदाकर्मी को दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी. अस्पताल के डाक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि खतरा टल गया है, मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
Also Read: कई चोरियों का पर्दाफाश, नकदी, गहना संग तीन शातिर चोर पकड़ाए
राजस्थांन का है संविदाकर्मी इंजीनियर
बताते हैं कि राजस्थान निवासी अंकुर सिंह वीडीए में आउटसोर्सिंग इंजीनियर है. लोगों ने बताया कि वीडीए में आउटसोर्सिंग कर्मियों को अब तक वेतन नहीं मिला है. इसके चलते संविदाकर्मियों की हालत खराब चल रही है. अंकुर सिंह भी तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान था. उसने विभागीय अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
Also Read: वाराणसी: भाग रहा बदमाश क्रास फायरिंग में जख्मी, निकला शातिर चेन स्नेचर
कार्यालय खुलते ही ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंचा
बताते हैं कि सोमवार की सुबह वीडीए कार्यालय खुलने पर अधिकारी और कर्मचारी कामकाज में जुटे थे. इस बीच कार्यालय परिसर में संविदा कर्मी अंकुर ज्व्लनशील पदार्थ लेकर पहुंचा. विभागीय कर्मी जब तक कुछ समझ पाते उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उडेल लिया और आग लगाने का प्रयास किया. कर्मियों और वहां मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए किसी अप्रिय घटना होने से पहले ही उसे दबोच लिया.