Varanasi: बीएचयू के छात्र पर जानलेवा हमला, फायरिंग का आरोप
चीफ प्राक्टर ने कहा-नहीं मिला मौके से कोई खोखा
बनारस: बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में अध्यनरत एमए (दर्शन शास्त्र) के प्रथम वर्ष के छात्र विशाल कुमार शाह ने शुक्रवार की रात सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में अपने ऊपर जानलेवा हमला और तीन राउंड फायरिंग का आरोप लगाया. घटना के सम्बंध में विशाल ने एक छात्र सहित चार लोगों के खिलाफ प्रॉक्टोरियल बोर्ड को प्रार्थना पत्र दिया है.
दीपोत्सोव के दौरान हुई घटना…
छात्र विशाल कुमार शाह ने बताया कि वह सेंट्रल लाइब्रेरी में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने गया था. उसी दौरान उसके पास गाना बजाते हुए कुछ लोग आए और गालीगलौज करने लगे. इस दौरान एक छात्र ने उसका गला दबाने का प्रयास किया. जब वह अपने दोस्तों के साथ जाने लगा तो हमलावरों ने उस पर हमला कर दिया. इसी बीच दो लोगों ने पिस्टल से उसे लक्ष्य कर तीन राउंड फायरिंग की लेकिन वह बच गया. वह अपने को बचाने की कोशिश कर रहा था कि तभी सीर गेट के पास रहनेवाले एक युवक ने उस पर लाठी से हमला कर दिया. विशाल ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई.
शस्त्र व शास्त्र है यहां की छात्राओं की पहचान
फायरिंग की नहीं हुई पुष्टि…
चीफ प्रॉक्टर प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि सूचना पर सुरक्षा अधिकारी और एलआईयू के अधिकारी मौके पर गये थे. घटनास्थल से खोखा नहीं बरामद हुआ है और घटना की पुष्टि भी नहीं हो सकी है. छात्र के बयान के आधार जांच कराकर उसका प्रार्थना पत्र लंका थाने को भेजा जाएगा. लंका इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि प्रॉक्टोरियल बोर्ड से तहरीर मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी. जबकि छात्र अपने ऊपर हमले की बात कह रहा है.