Varanasi: रोड की सफाई कर रहे मजदूरों को डीसीएम ने रौंदा, दो की मौत

0

Varanasi: वाराणसी की सीमा के पास जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर में हाईवे पर सोमवार की शाम डीसीएम मिनी ट्रक ने रोड की सफाई कर रहे मजदूरों को रौंद दिया. इस दर्दनाक हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में मृतक व घायल सभी वाराणसी के काजीसराय के निवासी हैं. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.

वाराणसी की कंस्ट्रक्शन कंपनी करा रही काम

वाराणसी की कंपनी सोना कंस्ट्रक्शन जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के असबरनपुर में हाईवे पर सड़क की सफाई करा रही है. अधिकतर श्रमिक बनारस के रहने वाले हैं. शाम सडक की सफाई कर रहे लोगों को वाराणसी की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक ने रौंद दिया. हादसे के चलते मौके पर अफरा तफरी मच गयी. इसमें वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय गांव के पांच मजदूर शंकर (50) पुत्र स्व. रामजीत, फौजदार (45) पुत्र भुलई, हीरावती (45), रामचंद्र (45) पुत्र शिवनाथ, आशा (37) को गंभीर चोटें आयीं.

सूचना के बाद पहुंची नेशनल हाईवे एथारिटी आफ इंडिया (NHAI) की इमरजेंसी सेवा गाड़ी 1033 ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी लेकर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शंकर और फौजदार को मृत घोषित कर दिया. वहीं हीरावती व रामचंद्र का प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. आशा का उपचार स्थालनीय अस्पाताल में चल रहा है. उधर, घटना के बाद चालक ट्रक छोडकर फरार हो गया.

Also Read: बांग्लादेश से तस्करी कर लाया 1.2 करोड का सोना बरामद, तीन गिरफ्तार

चालक की हो रही तलाश

जलालपुर के प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि घटना में वाराणसी के दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. घायलों का उपचार कराया जा रहा है. चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. परिजनों को सूचित कर दिया गया. पकड़े गए वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मृत फौजदार को एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. वहीं शंकर को पांच पुत्रियां व एक पुत्र है. इसके अलावा जलालपुर थाना गद्दी मार्ग पर खरगसेनपुर में कोहरे के कारण अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार नाबालिग सूर्यकांत मौर्य की मौत हो गयी. खरगसेनपुर निवासी किशोर कक्षा 12वीं का छात्र था.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More