Varanasi Dairy Plant: आज पीएम मोदी करेंगे अमूल बनास डेयरी प्लांट का उद्घाटन

0

Varanasi Dairy Plant: आज वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमूल का सबसे बड़ा प्लांट बनास डेयरी का उद्घाटन करने वाले है. इस अमूल इकाई से लगभग 1 लाख लोग अप्रत्यक्ष रूप से काम करेंगे. प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि, इसके प्रारंभ होने से पूर्वांचल के गौ-पालकों और किसानों की आय दोगुनी होगी. कंपनी वर्ष के अंत में दुग्ध उत्पादकों को अपने लाभांश का कुछ प्रतिशत भी देगी.

किसानों की आय में होगी वृद्धि

सरकार ने बताया कि, वाराणसी में अमूल और बनास डेयरी के सहयोग से मिल्क प्लांट बनाया जाएगा. 23 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 622 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस प्लांट का उद्घाटन किया था. Banas Dairy Amula Industrial Area करखियांव, एग्रो पार्क में 30 एकड़ में बना है. इसके शुरू होने से पूर्वांचल के किसानों और गोपालकों की आय भी दोगुनी होगी.

इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

काशी से बहने वाली दूध की धारा लगभग 1,346 गांवों को रोजगार देगी. इससे लगभग 1 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से काम मिलेगा, इस परियोजना से फैक्टरी में करीब 750 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से काम मिलेगा और क्षेत्र में करीब 2,350 लोगों को काम मिलेगा.

वही अमूल बनास काशी संकुल परियोजना के चेयरमैन शंकर भाई चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ”इस प्लांट में अत्याधुनिक तकनीक के उपकरण लगे हैं. यह पूरी तरह स्वयं संचालित होगा. 5 से 50 किलोमीटर के परिधि में दूध कलेक्शन के लिए 5 चिलिंग सेंटर शुरू हो चुका है. पूर्वांचल में कुल 13 चिलिंग सेंटर होंगे. कंपनी हर गांव में दूध कलेक्शन सेंटर खोले जाएंगे, इसके लिए हर गांव में दुग्ध क्रय समिति बनाई जा रही है.”

Also Read: WhatsApp ने जारी किया भारत में हेल्पलाइन नंबर

लाभान्वित होगे ये जिलें

इसके साथ ही चौधरी ने बताया था कि, इस प्लांट से प्रदेश के पांच जिले गाजीपुर, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर के किसान को फायदा होगा. वही आने वाले समय में जौनपुर, आजमगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, बलिया, मऊ,कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर के किसान और गोपालक फायदा होगा.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More