Varanasi: कैमरे को पर्दे से ढका और उड़ा दिये 1.67 लाख रूपये

घर की नौकरानी पर ज्यादा भरोसा वाराणसी के एक परिवार को भारी पड़ गया. परिवार उस पर भरोसा करता रहा और घर में सीसीटीवी की निगरानी के बावजूद उसने शातिराना ढंग से एक लाख 67 हजार रूपये गायब कर दिये. पहली बार चोरी हुई तो परिवार को उस पर शक नही हुआ. लेकिन जब दूसरी बार बड़ी रकम चली गई तो परिजनों ने घर के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, फुटेज में नौकरानी चोरी करती हुई तो नही दिखी लेकिन कैमरे पर पर्दा डालने और हटाते समय जरूर दिख गई. इससे उस पर संदेह हो गया. इस मामले में गृहस्वामी भुवन पाठक ने अपनी नौकरानी हेमलता यादव के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पूछताछ के लिए नौकरानी को हिरासत में लिया गया है.

Also Read : exposure: बिहार के कार चालक को मौत के घाट उतारनेवाला गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बड़ी पटिया मोहल्ले के त्रिदेव रेजिडेंसी अपार्टमेंट में रहनेवाले डाक्टर भुवन पाठक के यहां दो माह से नौकरानी हेमलता यादव काम करती थी. हेमलता मूलरूप से चौबेपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव की निवासिनी हैं. वह अपनी तीन साल की बच्ची के साथ वहीं रहती है.

दूसरी बार चोरी हुए रूपये तो शक गहराया

भुक्तभोगी के अनुसार घर के कामकाज और झाड़ू-पोछा के दौरान नौकरानी ने उनकी आलमारी में रूपये रखने की जगह देख ली थी. परिवारवालों के साथ उसका व्यवहार ऐसा था कि लोग उस पर आसानी से शक नही कर पा रहे थे. पिछले दिनों उनकी आलमारी से 35 हजार रूपये गायब हो गये थे. आलमारी में अक्सर रूपये रखे और निकाले जाते थे. परिवारवालों ने सोचा कि कहीं खर्च हो गया होगा. उन लोगों ने इसे गंभीरता से नही लिया. इसके बाद पिछले बुधवार को आलमारी से एक लाख 32 हजार रूपये गायब हो गये. अब परिवारवालों का माथा ठनका. नौकरानी से पूछताछ हुई तो उसने साफ इनकार कर दिया.

सीसीटीवी फुटेज से गहराया संदेह

तमाम माथापच्ची के बाद परिवारवालों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने शुरू किये. चोरीवाले दिन बुधवार को नौकरानी कैमरे को पर्दा से ठकते दिख गई. उसके कुछ देर के बाद वह कैमरे से पर्दा हटाते दिखी. इस पर परिवार को संदेह हो गया. उन्होंने पूछा कि उसे क्या जरूरत थी कि उसने कैमरे को पर्दे से ढका और फिर हटाया. संदेह यह हुआ कि कैमरे को पर्दा से ढकने के दौरान हेमलता ने आलमारी से रूपये निकाले. संदेह का दूसरा कारण यह था कि इस दौरान कोई बाहरी व्यक्ति घर में नही आया था. पुलिस का कहना है कि नौकरानी की भूमिका पर संदेह है. उसकी जांच की जा रही है. जल्द खुलासा होगा.