वाराणसी : 50 बेड से अधिक क्षमता वाले निजी नर्सिंग होम में चलेगी ‘फ्लू क्लीनिक’
कोविड व नॉन कोविड अस्पताल के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो ताकि रेफर होकर आने वाले कोरोना मरीजों को आसानी से भर्ती कराया जा सके। इसके किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सुविधा बढ़ाने के क्रम में शासन की ओर से जल्द ही बनारस को दो लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएंगी।
यह बातें कमिश्नरी सभागार में चिकित्सीय सुविधाओं की समीक्षा करते हुए अपर मुख्य सचिव कृषि व जनपद के नोडल अधिकारी डा. देवेश चतुर्वेदी ने कही। उन्होंने 50 बेड से अधिक क्षमता वाले निजी नर्सिंग होम में फ्लू क्लीनिक संचालित कराए जाने व उनके संपर्क नंबर कोविड कमांड सेंटर में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
चलाये जाये विशेष सर्विलांस अभियान-
कोविड सैंपलिंग जांच दर बढ़ाये जाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि एंटीजन विधि से अधिक से अधिक लोगों की सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए। वहीं होम आइसोलेशन में रखे गए लोगों की सेहत पर संबंधित स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर व रैपिड रिस्पांस टीम लगातार नजर बनाए रखें।
बीएचयू में प्लाज्मा थेरेपी का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। उन्होंने विगत 5 से 15 जुलाई तक जनपद में चलाए गए विशेष सर्विलांस अभियान में खांसी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ के खोजे गए सभी मरीजों का तत्काल सेम्पल सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया। इस तरह का अभियान प्रत्येक एक सप्ताह के अंतराल पर नियमित रूप से चलाए जाने का निर्देश दिया।
अधिकारी द्वय ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टेट ट्रैजिक बूथ बनाए जाने का निर्देश देते हुए कहां की यहां पर सैंपल कलेक्शन का कार्य सुनिश्चित हो। अधिक से अधिक लोगों के सैंपलिग हेतु एंटीजन किट की उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाए इसकी नियमित उपलब्धता भी सुनिश्चित कराया जाए।
दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा-
कड़े निर्देश देते हुए अधिकारी द्वय ने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर दोषी व्यक्ति बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान कमिश्नर दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद में कोविड वैश्विक महामारी से निपटने हेतु किए गए तैयारी तथा अब तक सुनिश्चित कराए गए चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।
बैठक में सर सुंदरलाल चिकित्सालय बीएचयू के एस के माथुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय तथा ईएसआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डीएलडब्ल्यू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हेरिटेज मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कोरोना संकट गहराया, संक्रमितों की संख्या 2000 के पार
यह भी पढ़ें: वाराणसी दौरे पर पहुंच रहे सीएम योगी, दहशत में अधिकारी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)