काशी के दीयों से जगमग होगी राम की नगरी अयोध्या | Banaras Bulletin

0

भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…

स्टोरी-1

अनलॉक-3 के मद्देनजर जारी की गई नई गाइडलाइन
अब हफ्ते में फिर 5 दिन खुलेंगी शहर की दुकानें
रक्षाबंधन पर खुली रहेंगी मिठाई की दुकानें

वीओ–कोरोना महामारी के मद्देनजर अनलॉक-3 की घोषणा कर दी है। यूपी सरकार के बाद अब वाराणसी जिला प्रशासन ने भी गाइडलाइन जारी कर दी है। नई गाइडलाइन के मुताबिक एक बार फिर से हफ्ते में पांच दिनों तक दुकानों को खोलने का आदेश दिया गया है। इसके तहत सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें खुली रहेंगी। जबकि शनिवार और रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इस दौरान हॉटस्पाट और कन्टेनमेंट जोन में सभी दुकानें और निजी कार्यालय बन्द रहेंगे। सभी प्रकार की दुकानों के खोले जाने समय अब सुबह नौ बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक किसी भी व्यक्ति, वाहन आदि का आवागमन पूर्णतया निषिद्ध रहेगा। इस दौरान बैंक, दवाईयां, दूध, सब्जी, कूरियर, दवा की रिटेल दुकानें, सब्जी मण्डी, पेट्रोल पम्प को सप्ताह के 2 बन्दी वाले दिनों में भी सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक खोलने की इजाजत होगी। यह नया आदेश 15 अगस्त तक प्रभावी होगा। इस दौरान एक से तीन अगस्त के बीच बकरीद और रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर मिठाई, बेकरी, पशु विक्रय व राखी विक्रय की दुकानें खुली रहेंगी।

स्टोरी-2

वाराणसी में बढ़ने लगा कोरोना का ग्राफ
अब तक सामने आ चुके 2558 कोरोना मरीज
कोरोना से दो लोगों की मौत से हड़कंप

वीओ–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। हर गुजरता दिन कोनोरा के भयावह आंकड़े लेकर सामने आ रहा है। गुरुवार की सुबह भी कोरोना संक्रमण ने जिले में हड़कंप मचा दिया। बीएचयू लैब से प्राप्त 475 रिपोर्ट्स में से 108 नए कोरोना मरीज़ पाए गए हैं, जबकि दो की मौत हुई है। इसी के साथ जिले में कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 2558 हो गयी है। बुधवार शाम 7 बजे से लेकर गुरुवार दोपहर 11 बजे तक बीएचयू लैब से मिली 475 जांच रिपोर्ट्स में से 108 मरीज़ पॉज़िटिव पाए गए हैं। जिले में इस समय एक्टिव कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या 1466 हो गयी है। अभी तक जनपद में 1041 मरीज़ स्वथ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि 51 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्टोरी-3

कानून व्यवस्था पर कांग्रेस का कोहराम
ब्राह्मणों की हो रही हत्या पर कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
शास्त्री घाट पर किया यज्ञ-पूजन

वीओ–उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पूर्व सांसद राजेश मिश्रा की अगुवाई में शास्त्री घाट पर शिव मंदिर में जनता की सुरक्षा के लिए यज्ञ किया। इस दौरान पूर्व सांसद राजेश मिश्रा ने बताया कि लगातार देश में करुणा का संक्रमण बढ़ रहे हैं। ब्राह्मणों की हत्या हो रही है। पुलिस अपराधियों का एनकाउंटर ना करके बेगुनाहों को मुठभेड़ की आड़ लेकर मार रही है। कानून व्यवस्था चरमरा गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता डरी हुई है, क्योंकि जिस तरह से प्रतिदिन ब्राह्मणों की हत्या हो रही है। इसलिए आज हम जनता की सुरक्षा के लिए भगवान की शरण में आए हैं।

बाइट- राजेश मिश्रा, पूर्व सांसद, कांग्रेस

स्टोरी-4

राम मंदिर के भूमि पूजन की तैयारियां तेज
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लिया गंगाजल
विहिप कार्यकर्ता जल्द रवाना होंगे अयोध्या

वीओ–अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भगवान श्री राम की जन्मस्थली पर भव्य मन्दिर के भूमि पूजन को लेकर तैयारियां बेहद जोरों पर हैं। धर्म की नगरी काशी से भूमि पूजन में शामिल होने के लिए 5 लोगों को आमंत्रित किया गया है। भूमि पूजन के लिए वाराणसी से विशेष तौर पर गंगाजल के साथ ही बाबा काशी विश्वनाथ के बेलपत्र और भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली से मिट्टी ले भेजा जा रहा है। इस बीच विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सामने घाट से मां गंगा का विधिवत पूजन अर्चन किया और जल लिया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता जल्द ही बेलपत्र और सारनाथ से भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली से मिट्टी लेने के पश्चात प्रयागराज होते हुए अयोध्या रवाना होंगे।

बाइट–कन्हैया कुमार, महानगर अध्यक्ष, वीएचपी

स्टोरी-5

काशी के दीयों से जगमग होगी राम की नगरी अयोध्या
भूमि पूजन के लिए कुम्हारों को मिला बड़ा ऑर्डर
काशी के कुम्हारों को मिला ऑर्डर

वीओ–अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले भगवान श्री राम जन्मभूमि के भूमि पूजन का इंतेजार पूरे देश को है। भूमि पूजन अयोध्या सहित देश के सभी प्रमुख धार्मिक शहरों में दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी है। ऐसे में वाराणसी के कुम्हार समाज के लोग इस दिन के लिए खास दीप बनाने में जुट गए है। काशी के कुम्हार भूमि पूजन के लिए राम नाम का दीप बनाने में जुटे हुए है। दीपोत्सव के लिए काशी के कुम्हारों को खासतौर से ऑर्डर मिले हैं। इसे लेकर कुम्हार दिन रात तैयारियों में जुटे हैं। शुद्धीपुर के कुम्हार श्याम सुंदर प्रजापति कहते हैं कि पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है। इसके लिए हम लोग विशेष रुप से दीया तैयार कर रहे हैं।

बाइट- श्याम सुंदर प्रजापति, कुम्हार

यह भी पढ़ें : अयोध्या: राम जन्मभूमि के पुजारी समेत 14 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

यह भी पढ़ें : मथुरा : ग्रिल तोड़कर फरार हो गए 14 बाल कैदी, बेखबर रहे गार्ड और सुरक्षाकर्मी

यह भी पढ़ें : महिला सब-इंस्पेक्टर ने प्रोटोकॉल की परवाह न कर बचाई बुजुर्ग की जान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More